Samachar Nama
×

संतान की परवरिश के संबंध में हर माता पिता को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

Chanakya niti parents should keep these things in mind regarding the upbringing of children

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को ज्ञानी माना गया हैं इनकी नीतियां आज भी लोगों को सही मार्ग दर्शन कराती हैं चाणक्य का मानना था कि बच्चें की पहली शिक्षा उनके माता पिता से आरंभ होती हैं जो उन्हें संस्कार के रूप में प्राप्त होती हैं इसलिए माता पिता को बच्चें की परवरिश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आज हम आपको उन्हीं नीतियों और बातों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Chanakya niti parents should keep these things in mind regarding the upbringing of children

बच्चे के सामने भाषा और वाणी के संयम का पूरा ख्याल रखें। उनके समक्ष उच्च आचरण की मिसाल प्रस्तुत करें ध्यान रखें कि आप जैसा व्यवहार और आचरण प्रस्तुत करेंगे, आपके बच्चे उसी का अनुसरण करेंगे। चाणक्य का मानना था कि पांच साल तक की उम्र तक बच्चे को खूब दुलार देना चाहिए इस उम्र तक बच्चा अबोध होता हैं और बहुत जिज्ञासु होता हैं

Chanakya niti parents should keep these things in mind regarding the upbringing of children

वो हर चीज को सूक्ष्म तरीके से देखता हैं और उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता हैं इस उम्र में वो जो भी शरारत करता हैं वो जानबूझकर नहीं होती हैं इसलिए उसकी शरारत को गलती की संज्ञा नहीं दी जा सकती हैं। पांच साल के बाद वो अच्छे और बुरे का फर्क समझने लगता हैं

Chanakya niti parents should keep these things in mind regarding the upbringing of children

ऐसे में जरूरत पडने पर उसे डांटा जा सकता हैं 10 साल से लेकर 15 साल के बीच की आयु में वो हठ करना सीख जाता है और कई गलत कार्य करने की जिद भी कर सकता हैं इस अवस्था में बच्चे के साथ सख्त व्यवहार कर सकते हैं वही 16 साल की उम्र होते ही बच्चे को डांटना और मारना बंद कर देना चाहिए और उसका दोस्त बनना चाहिए अगर वो किसी तहर की गलती करें तो उसे दोस्त की तरह समझाकर अहसास कराना चाहिए।  

Chanakya niti parents should keep these things in mind regarding the upbringing of children

Share this story