Samachar Nama
×

अगर लेना चाहते हैं सुखी जीवन का आनंद तो बदल लें ये बुरी आदतें, पढ़ें आज की विदुर नीति

 If you want to enjoy happy life then chage these bad habits immediately know what vidur niti says

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: महाभारत काल के महान ज्ञानी विदुर जी के बारे में कौन नहीं जानता हैं विदुर नीति आज के समय में उतनी ही प्रासंगिक हैं जितना कि महाभारत काल में थी। विदुर की नीतियां खास तौर पर आम इंसान तक के लिए जीवन के हर मोड़ पर साथ देने वाली हैं। धृतराष्ट्र के महामंत्री के रूप में प्रसिद्ध महात्मा विदुर की नीति में लाइफ मैंनेजमेंट के सूत्र समाहित हैं विदुर नीति से आज हम आपको जीवन को सुखी बनाने के लिए किन बुरी आदतों का त्याग करना चाहिए इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

 If you want to enjoy happy life then chage these bad habits immediately know what vidur niti says

जीवन को सुखमय और आनंददाक बनाने के लिए इंसान के अंदर अपनेपन की भावना हमेशा रहनी चाहिए महात्मा विदुर के अनुसार अपनेपन की कमी मनुष्य को कमजोर बनाती हैं जिससे उम्र कम होती हैं। किसी भी व्यक्ति को आवश्यक और सटीक बोलना चाहिए विुदर के अनुसार व्यर्थ की बातां से आगे चलकर परेशानी होती हैं

 If you want to enjoy happy life then chage these bad habits immediately know what vidur niti says

इस बुरी आदत का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता हैं ऐसी बुरी आदत वाला व्यक्ति जीवन में दुख ही दुख झेलता हैं। वैसे तो क्रोध हर व्यक्ति को आता है मगर अधिक क्रोध आना अच्छा नहीं माना जाता हैं क्रोध में आकर व्यक्ति कई बार ऐसी हरकत कर बैठता है जिससे उसे ही नुकसान होता हैं विुदर के अनुसार इससे व्यक्ति की उम्र कम हो जाती हैं। 

 If you want to enjoy happy life then chage these bad habits immediately know what vidur niti says
महात्मा विदुर के अनुसार व्यक्ति को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए हमेशा अपनी ही प्रशंसा करने और सुनने वाले लोगों को दुनिया पसंद नहीं करती हैं इसके अलावा जो खुद को दूसरों से अधिक समझदार समझते हैं ऐसे लोग भी लोगों को पसंद नहीं आते हैं। लालच इंसान को कभी सुख नहीं देता हैं लोभ लालच करने वाला व्यक्ति हमेशा परेशान ही रहता हैं लालच में पड़ने के बाद ऐसे लोग कुछ ऐसा कर लेते हैं जो उसके लिए आशांति का कारण बनता हैं। 

 If you want to enjoy happy life then chage these bad habits immediately know what vidur niti says

Share this story