Samachar Nama
×

Guru purnima special: क्या है सच्चे गुरु की निशानी, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

guru purnima special 2023 acharya chanakya niti quality of good teacher 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आज यानी 3 जुलाई दिन सोमवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा हैं जो कि गुरु पूजा को समर्पित होता हैं ऐसे में अगर आप आज के दिन किसी को अपना गुरु बनाने का विचार कर रहे हैं तो इससे पहले भारत के महान ज्ञानी और विदवान कहें जाने वाले आचार्य चाणक्य की कुछ अहम बातों पर गौर जरूर करें।

guru purnima special 2023 acharya chanakya niti quality of good teacher 

आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु का होना बेहद जरूरी हैं लेकिन गुरु कैसा होना चाहिए इसका पता होना भी बेहद जरूरी हैं तो आज हम आपको गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु से संबंधी आज की चाणक्य नीति बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

guru purnima special 2023 acharya chanakya niti quality of good teacher 

गुरु से जुड़ी आज की चाणक्य नीति
चाणक्य नीति अनुसार एक अच्छा गुरु अगर किसी शिष्य को मिल जाए तो उसका पूरा जीवन संवर जाता हैं लेकिन सदगुरु कपटी हो तो शिष्य का जीवन बर्बाद हो जाता हैं। चाणक्य अनुसार एक सच्चा और अच्छा गुरु वही होता हैं जिसे लोभ, मोह और अहंकार जैसे अवगुण  न हो। जो लोग अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी रखते हैं धर्म, नीति का पालन सही तरीके से करते हुए अपने कार्मों को करते हैं। वही सच्चे गुरु कहलाने के लायक होते हैं। 

guru purnima special 2023 acharya chanakya niti quality of good teacher 

चाणक्य नीति की मानें तो जो मनुष्य संसार में रहते हुए भी तमाम कामना, कुवासना और महत्वाकांक्षाओं से मुक्त होता हैं उसे ही गुरु बनाना बेहतर माना जाता हैं जो गुरु अपनी इंद्रियों को वस में कर लेता हैं वही अपने शिष्य को अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाता हैं। यही वजह है कि गुरु की जिम्मेदारियां बहुत बड़ी होती हैं ऐसे में किसी को भी अपना गुरु बनाने से पहले इन बातों पर गौर करना बेहद जरूरी होता हैं। 

guru purnima special 2023 acharya chanakya niti quality of good teacher 

Share this story