Samachar Nama
×

आर्थिक तंगी या उधारी इन घरों से कभी खत्म नहीं होती, नाराज़ रहती हैं मां लक्ष्मी

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को भारत के महान ज्ञानियों और विद्वानों में से एक माना गया है इनकी नीतियां दुनियाभर में प्रसिद्ध है जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है चाणक्य ने अपने जीवन के अनुभवों को नीतिशास्त्र में पिरोया है जिसका अनुसरण करने वाला मनुष्य सफलता, सुख और सम्मान हासिल करता है

chanakya niti for money shortage 

चाणक्य ने अपने जीवन के अनुभवों को नीतिशास्त्र में पिरोया है चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिनसे माता लक्ष्मी हमेशा ही नाराज़ रहती है और ऐसे घरों से कभी भी गरीबी और दरिद्रता जाती नहीं है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन से लोग हैं। 

chanakya niti for money shortage 

इन घरों में हमेशा रहती है गरीबी—
चाणक्य नीति अनुसार जिन घर के लोगों बात बात पर झगड़ा करते हैं बिना कारण एक दूसरे को लातें मारते हैं एक दूसरे को डांटते हैं ऐसे घर में धन नहीं टिकता है ऐसे लोग हमेशा ही रिद्रता, क्लेश वाला जीवन जीते हैं और गरीब रहते हैं इसके अलावा जिन घर में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है लोग गंदे बने रहते हैं ऐसे घर में भी माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है और इन लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। 

chanakya niti for money shortage 

चाणक्य नीति अनुसार जो लोग रसोई को साथ सुथरा नहीं रखते हैं भोजन पकाने के बाद बर्तनों को नहीं सोते हैं और रात्रि के समय रसोई को ऐसे ही छोड़कर सो जाते हैं उन घरों में माता लक्ष्मी वास नहीं करती है और ऐसे लोगों को गरीबी व बीमारी भरा जीवन जीना पड़ता है। इसके अलावा जिन घरों में महिला, बुजुर्ग और विद्वानों का सम्मान नहीं होता है वहां कभी सुख शांति नहीं रहती है ऐसे घर के लोग दरिद्रता वाला जीवन जीते हैं।

chanakya niti for money shortage 

Share this story