आर्थिक तंगी या उधारी इन घरों से कभी खत्म नहीं होती, नाराज़ रहती हैं मां लक्ष्मी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य को भारत के महान ज्ञानियों और विद्वानों में से एक माना गया है इनकी नीतियां दुनियाभर में प्रसिद्ध है जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है चाणक्य ने अपने जीवन के अनुभवों को नीतिशास्त्र में पिरोया है जिसका अनुसरण करने वाला मनुष्य सफलता, सुख और सम्मान हासिल करता है
चाणक्य ने अपने जीवन के अनुभवों को नीतिशास्त्र में पिरोया है चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिनसे माता लक्ष्मी हमेशा ही नाराज़ रहती है और ऐसे घरों से कभी भी गरीबी और दरिद्रता जाती नहीं है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन से लोग हैं।
इन घरों में हमेशा रहती है गरीबी—
चाणक्य नीति अनुसार जिन घर के लोगों बात बात पर झगड़ा करते हैं बिना कारण एक दूसरे को लातें मारते हैं एक दूसरे को डांटते हैं ऐसे घर में धन नहीं टिकता है ऐसे लोग हमेशा ही रिद्रता, क्लेश वाला जीवन जीते हैं और गरीब रहते हैं इसके अलावा जिन घर में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है लोग गंदे बने रहते हैं ऐसे घर में भी माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है और इन लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
चाणक्य नीति अनुसार जो लोग रसोई को साथ सुथरा नहीं रखते हैं भोजन पकाने के बाद बर्तनों को नहीं सोते हैं और रात्रि के समय रसोई को ऐसे ही छोड़कर सो जाते हैं उन घरों में माता लक्ष्मी वास नहीं करती है और ऐसे लोगों को गरीबी व बीमारी भरा जीवन जीना पड़ता है। इसके अलावा जिन घरों में महिला, बुजुर्ग और विद्वानों का सम्मान नहीं होता है वहां कभी सुख शांति नहीं रहती है ऐसे घर के लोग दरिद्रता वाला जीवन जीते हैं।