Samachar Nama
×

ऐसी संतान करती है कुल का नाम रोशन, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

acharya chanakya niti child success niti

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: चाणक्य की नीति हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करती है इनकी नीतियां मानव जीवन को सरल और सफल बनाने का काम करती है जो भी मनुष्य चाणक्य नीतियों को अपने जीवन में उतार लेता है वह अपने जीवन में हर मुश्किल को पार कर लेता है चाणक्य की नीति कहती हैं कि संतान को योग्य बनाने के लिए माता पिता को फसल की तरह उनकी परवरिश करनी चाहिए

acharya chanakya niti child success niti

जिस तरह से एक किसान अपनी सफल की अच्छी पैदावार के लिए  उसका ध्यान रखता है ठीक उसी तरह से संतान को योग्य बनाने के लिए उसकी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए संतान को सही और गलत में र्फक बताना चाहिए तभी वह सफल और सुखद जीवन जी सकता है वही चाणक्य ने अपनी नीतियों द्वारा बताया है कि कैसी संतान कुल का नाम रोशन कर सकती है और जिस पर माता पिता के साथ साथ पूरे परिवार को भी गर्व होता है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है चाणक्य नीति। 

acharya chanakya niti child success niti

चाणक्य की नीति—
चाणक्य नीति के अनुसार संतान के अच्छे व्यवहार और उसकी आदतों से उसके संस्कार का पता चलता है जो अपने से बड़ो का आदर करें महिलाओं का सम्मान करें जो अच्छे और बुरे कर्म का फर्क समझता हो ऐसी संतान हमेशा ही अपने कुशल का नाम रोशन करती है और समाज में माता पिता व परिवार वालों को सम्मान दिलाती है ज्ञान, कुशलता और योग्यता के साथ साथ संस्कार का होना भी संतान में जरूरी माना जाता है ऐसे ही लोग बुलंदियों को छूते है और हर स्थान पर सम्मान भी पाते हैं।

acharya chanakya niti child success niti

वही जो लोग अपनी संतान को बचपन से ही नेकी और अच्छाई का मार्ग दिखाते हैं उनकी संतान हमेशा ही उनका कहना मानती है जिनके बच्चे आज्ञाकारी होते हैं वे सौभाग्यशाली होते हैं लेकिन इसके लिए पहले उन्हें खुद भी आदर्श माता पिता बनना होगा। तभी उनकी संतान भी अच्छी संतान कहलाएगी। संतान की परवरिश में शिक्षा अहम मानी जाती है शिक्षा मनुष्य के अच्छे व्यक्तिव का निर्माण करने में सहायक होती है ऐसे में अपनी संतान को अधिक से अधिक ज्ञान प्रदान करें। तभी आपके कुल और परिवार का नाम रौशन हो सकता है। 


acharya chanakya niti child success niti

Share this story