Samachar Nama
×

इन चीजों को अपनाने में कभी न करें संकोच, पढ़ें आज की चाणक्य नीति
 

Acharya chanakya niti accept these thing even they are in dirt your future will shine

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आचार्य चाणक्य को कुशल रणनीतिकार और बुद्धिमान मनुष्य के रूप में जाना जाता है इनकी नीतियां देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रचलित है चाणक्य ने अपनी बुद्धि के बलबूते अपनी एक खास पहचान बनाई है इनकी नीतियां मनुष्य को सफलता और खुशहाली के मार्ग पर लेकर आती है व्यक्ति का स्वभाव और उसके गुण उसे अच्छा और बुरा बनाते हैं

Acharya chanakya niti accept these thing even they are in dirt your future will shine

गुणी मनुष्य हर स्थान पर सम्मान पाता है ऐसे में आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ ऐसे ही लोगों और चीजों के बारे में बताया है जिनका चयन मनुष्य को गुणों के आधार पर ही करना चाहिए न कि उसकी परिस्थिति को देखकर। चाणक्य ने अपने एक श्लोक के माध्यम से बताया है कि मनुष्य को गंदगी में से भी किन चीजों को उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए तो आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति। 

Acharya chanakya niti accept these thing even they are in dirt your future will shine

आचाय चाणक्य की नीति कहती है कि मनुष्य को अमृत से भी जहर निकाल लेना चाहिए यानी कि बुराई में भी अच्छाई ढ़ूढने का प्रयास करते रहना चाहिए ऐसा करने से आपकी सोच विचार में सकारात्मकता आएगी और  हर परिस्थति से लड़ने में मदद मिलेगी। चाणक्य नीति अनुसार सोना अगर गंदगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए सोने की चमक हमेशा ही बरकरार बनी रहती है इसे दोबारा साफ करके उपयोग में लाया जा सकता है छोटे कुल में पैदा होने वाले मनुष्य से ज्ञान ग्रहण करने से कभी भी पीछे नहीं रहना चाहिए बुद्धिमान मनुष्य की जाति और धन नहीं देखना चाहिए ज्ञान जहां भी मिले प्राप्त करने में ही भलाई छिपी है। 

Acharya chanakya niti accept these thing even they are in dirt your future will shine

चाणक्य कहते है कि एक गुणी कन्या का हमेशा ही सम्मान करना चाहिए दुष्ट परिवार में जन्मी कन्या की परिस्थिति नहीं उसके गुण को देखना चाहिए ऐसी कन्या को अपनाने में कोई बुराई नहीं होती है हमेशा उसकी अच्छाईयों को खोजना चाहिए। चाणक्य कहते है कि अपनी संतान को हमेशा ही श्रेष्ठ शिक्षा देनी चाहिए और अपने मित्रों को हमेशा ही धर्म के काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ऐसा करना आपके लिए भी अच्छा रहेगा। चाणक्य दवारा बताई गई इन नीतियों का हमेशा ही पालन करना चाहिए ऐसा करने से जीवन में सफलता और खुशहाली के साथ साथ समाज में सम्मान भी मिलता है। 

Acharya chanakya niti accept these thing even they are in dirt your future will shine

Share this story