Samachar Nama
×

क्षणभर का आनंद देती है ये चीजें इनकी आदत लगने से छिन जाता है सुख चैन, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

Acharya chanakya niti these things give happiness only for short time habbit snatch life happiness

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आचार्य चाणक्य की नीतियां हर किसी को सही मार्ग दिखाने का काम करती है इनकी नीतियां देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्रचलित है चाणक्य को ज्ञान का भंडार माना गया है इनके विचार मनुष्य को अंधकार से बचाने का काम करते हैं इनकी नीतियों का अगर सही से अनुसरण किया जाए तो तमाम कठिनाईयों से बचा जा सकता है

Acharya chanakya niti these things give happiness only for short time habbit snatch life happiness

संकट से उबारने के लिए चाणक्य नीतियां बेहद काम की मानी जाती है चाणक्य ने अपने जीवन के संर्घष और सीख को नीतिशास्त्र में पिरोया है चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य जीवन में कुछ ऐसी चीजें है तो उसे क्षणभर का आनंद प्रदान करती है लेकिन अगर इनकी आदत लग जाए तो ये व्यक्ति का सुख चैन छीन लेती है ऐसे में आज हम आपको उन्हीं नीतियों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Acharya chanakya niti these things give happiness only for short time habbit snatch life happiness

आज की चाणक्य नीति-
आचार्य चाणक्य की नीति कहती है कि दुष्ट यानी बुरे लोग किसी के भी सगे नहीं होते हैं इनकी मित्रता और शत्रुता दोनों ही खराब होती है बुर व्यक्ति की सेवा से अगर आपको कोई लाभ हो रहा है तो ये कुछ ही वक्त की खुशी प्रदान करता है ऐसे लोगों की सेवा से मिला लाभ कुछ वक्त का आनंद जरूर देगा। मगर इसका लालच करना व्यक्ति को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है ऐसे में चाणक्य नीति कहती है कि इन लोगों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होगा।

Acharya chanakya niti these things give happiness only for short time habbit snatch life happiness

चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को कभी भी दुष्ट लोगों से प्रेम नहीं करना चाहिए इनके प्रेम जाल में फंसने से व्यक्ति की निजी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है इन लोगों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए। चाणक्य अनुसार मुंह पर मीठा  बोलने वाला मनुष्य कुछ वक्त के लिए आपको आकर्षित कर सकता है लेकिन उसके मन में पनप रहे गलत विचार मनुष्य को भविष्य में दुख दे सकते हैं ऐसे में इन लोगों से भूलकर भी उम्मीद न रखें वरना आप ही परेशानियों से घिर जाएंगे। 

Acharya chanakya niti these things give happiness only for short time habbit snatch life happiness

Share this story