Samachar Nama
×

चाणक्य की इन बातों का करें पालन हमेशा रहेंगे रोग मुक्ति, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

These things of acharya chanakya policy will keep you healthy and keep diseases away  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आचार्य चाणक्य की नीतियां देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्रचलित है इनकी नीतियां में मनुष्य जीवन से जुड़ी कई अहम बातों का जिक्र किया गया है चाणक्य नीति अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह के रोग से पीडि़त है या शारीरिक रूप से बीमार है तो वह सब कुछ हासिल करके भी उसका पूरा जीवन बेकार है ऐसा मनुष्य कोई भी काम करें उसके सफल होने की उम्मीद बहुत कम हो जाती है

These things of acharya chanakya policy will keep you healthy and keep diseases away  

जीवन में सफलता हासिल करना ऐसे व्यक्ति के लिए सरल नहीं होता है मगर सेहतमंद मनुष्य जीवन में सभी कार्यों में सफलता हासिल करता है चाणक्य नीति कहती है कि अगर मनुष्य रोगों से दूर रहता है और सेहतमंद जीवन जीता है तो उसे हर काम में सफलता हासिल होती है ऐसे में अच्छी सेहत का होना बेहद जरूरी है चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र ग्रंथ में सेहतमंद जीवन को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई है जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

These things of acharya chanakya policy will keep you healthy and keep diseases away  

चाणक्य नीति कहती है कि खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिए इससे शरीर को बल मिलता है खाना खाने के बीच में थोड़ा थोड़ा ही पानी पीना अमृत के समान माना जाता है पर खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना जहर के समान होता है भूलकर भी खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए ऐसा करना आपको कई तरह के रोगों से ग्रस्ति कर सकता है।

These things of acharya chanakya policy will keep you healthy and keep diseases away  

आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र ग्रंथ में बताया है कि खाने में शाक शामिल हो तो रोग बढ़ने लगते हैं भोजन में दूध शामिल हो तो शरीर ताकतवर होता है वही घी का सेवन वीर्य की मात्रा को बढ़ता है और भोजन में अगर मांस खाया जाए तो इससे शरीर में भी मांस बढ़ता है इनकी नीतियों का पालन करने से मनुष्य हमेशा ही सेहतमंद रह सकता है। 

These things of acharya chanakya policy will keep you healthy and keep diseases away  
 

Share this story