Samachar Nama
×

कौन हैं हनुमान के अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा, जिनकी फैली है देश विदेश तक ख्याति

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में नीम करोली बाबा के भक्तों की कमी नहीं है मान्यता है कि इनके पवित्र धाम में दर्शन व पूजन करके भक्तों को मानसिक शांति और सुख की प्राप्ति होती है साथ ही सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं उत्तराखंड के नैनीताल में कैंची धाम मंदिर स्थित है जो कि वर्तमान में प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है।

neem karoli baba biography

यह बाबा का पूजा स्थल माना गया है यहां भक्त दूर दूर से आते हैं और बाबा के दर्शन प्राप्त करते हैं। माना जाता है कि नीम करोली बाबा के द्वारा किए गए चमत्कारों को वर्तमान में भी याद किया जाता है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नीम करोली बाबा से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 

neem karoli baba biography

कौन हैं नीम करोली बाबा—
आपको बता दें कि नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में शामिल है और अपनी दिव्य शक्तियों के बल पर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में साल 1900 के करीब हुआ था। वह बजरंगबली के भक्त भी थे। नीम करोली बाबा का शुरुआती नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था। जो कि एक धनी ब्राह्मण परिवार से थे।

neem karoli baba biography

नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना गया है। बाबा को लक्ष्मण दास, नीम करोली बाबा, तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा के नाम से भी लोग जानते हैं। करोली बाबा के माता पिता ने उनकी शादी बचपन में 11 साल की आयु में कर दी थी। मगर उन्होंने साधु बनने के कारण घर को त्याग दिया था। उनके पिता बाबा के इस फैसले के खिलाफ थे। जिसके बाद नीम करोली बाबा ने भक्ति में डूबकर अपना गृहस्थ जीवन आरंभ किया था। माना जाता है कि बाबा के दर्शन व पूजन करने से भक्तों के जीवन की समस्याओं का समाधान हो जाता है। 

neem karoli baba biography

Share this story