Samachar Nama
×

क्या है पद्मनाभस्वामी मंदिर के सातवें द्वार का रहस्य, जानिए यहां

 secret of the seventh gate of the padmanabhaswamy temple

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत देश में प्राचीन से प्राचीन मंदिर देखनेको मिलते हैं इनमें से कई मंदिर तो आज भी वैज्ञानिक रिसर्च से काफी दूर हैं और जिन मंदिरों पर वैज्ञानिक ने रिसर्च किया भी है उसने भी सबका सर चकरा कर रख दिया हैं कई लोगों के मन में जरूर इसके खिलाफ शंका होगी, मगर फिर भी उनके पास वैज्ञानिकों की ही तरह कोई जवाब नहीं होगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा एक ऐसे ही मंदिर के तहखाने का रहस्य बता रहे हैं जिसे वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

 secret of the seventh gate of the padmanabhaswamy temple

पद्मनाभस्वामी मंदिर जो कि केरल में स्थित है उस के तहखाने की खबर कुछ साल पहले सर्खियां बन गई मगर इसे खोलने की कोशिश साल 1931 से शुरू हो गई थी। मिश्र हज ने साल 1931 में एक किताब लिखी थी जिसमें बताया गया था कि जब पद्मनाभस्वामी मंदिर के कोबरा वाले तहखाने को खोलने की कोशिश की गई

 secret of the seventh gate of the padmanabhaswamy temple

तब उसमें से कई जहरीले सांप निकल कर बाहर आए और सब को उसे छोड़कर भागना पड़ा उन सब लोगों ने अगले कई सालों तक यह दावा किया कि उन सांपों ने उनका हर जगह पीछा किया, इसके अलावा और भी कई किताबों में इस तहखाने के बारे में जिक्र किया गया हैं। 

 secret of the seventh gate of the padmanabhaswamy temple

पद्मनाभस्वामी मंदिर में कई तहखाने हैं मगर इस तहखाने को छोड़कर बाकी सारे तहखाने खोले गए और उसमें सोने की मूर्तिया, गहने कई कीमती चीजें मिली। जिनकी कुल कीमत तीन लाख करोड़ थी। मगर इस तहखाना जिस के दरवाजे पर कोबरा बना हुआ था। उसे नहीं खोला जा सका। क्योंकि जब उस तहखाने का लोहे का दरवाजा खोला गया तो उसके अंदर एक लकड़ी का दरवाजा निकला। जब उस लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो उसके अदंर एक और लोहे का भारी दरवाजा था और उसे खोलने का कोई रातस्ता नहीं था। ऐसा लग रहा था जैसे उस दरवाजे को लगाया ही ऐसे गया हो कि कोई उसे दोबारा खोल ही ना सके। 

 secret of the seventh gate of the padmanabhaswamy temple

Share this story

Tags