Samachar Nama
×

श्रावण मास में परिवार के साथ करें इस मंदिर के दर्शन, पूरी होगी अधूरी इच्छा

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से होने जा रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को हो जाएगा। सावन का महीना शिव साधना को समर्पित होता है इस दौरान भक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं और उनकी आराधना व पूजा करते हैं

Lakhamandal Temple Uttarakhand

सावन सोमवार के दिन उपवास भी रखते हैं ऐसे में हम आजकल आपको देश के प्रसिद्ध शिव मंदिर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं इसी कड़ी में आज हम आपको भोलेनाथ के एक अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहा है जो कि लाखामंडल शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में। 

Lakhamandal Temple Uttarakhand

लाखामंडल शिव मंदिर
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित, चकराता नगर से करीब 40—45 ​किमी दूर लाखामंडल नाम का एक गांव है यहीं भगवान शिव का एक मंदिर है जिसे लाखामंडल शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर अद्भुत वास्तुकाल के लिए विख्यात है यहां बहुत सारी रहस्यमयी गुफाएं है। इस मंदिर को महाभारत काल से जोड़कर देखा जाता है कहते हैं कि यहां दुर्योधन ने पांडवों को जिंदा जलाने का षडयंत्र रचा था। कहते हैं कि यही पर दुर्योधन ने लाक्षागृह बनवाया था। जहां पांडवों को रखा भी गया था। लेकिन पांडव यहां से बचकर निकल गए थे। 

Lakhamandal Temple Uttarakhand

बता दें कि लाखामंडल का सही अर्थ है लाखों शिवलिंगों का समूह और यह पर कई प्राचीन शिवलिंग स्थित है। यह भक्त भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए आते हैं श्रावण मास और महाशिवरात्रि के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है और भक्तों की अधूरी इच्छाएं भी पूरी हो जाती हैं। 

Lakhamandal Temple Uttarakhand

Share this story