Samachar Nama
×

नवरात्रि में मां दुर्गा के इन मंदिरों के दर्शन करने पहुंचें आप, पूरी होगी मुराद, वीडियो में देखें माता का भव्य स्वरूप 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को बहुत ही खास माना गया है जो कि देवी साधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त देवी मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से माता रानी की कृपा बरसती है

इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार यानी आज से आरंभ हो चुका है और इसका समापन 11 अक्टूबर को हो जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है माना जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों में वृद्धि होती है।

ऐसे में नवरात्रि के दिनों में माता के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन जरूर करें माना जाता है कि ऐसा करने से देवी कृपा बरसती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं माता रानी के प्रसिद्ध मंदिर जो भक्तों की मुराद पूरी करते हैं। 

shardiya navratri 2024 famous durga temples in india

माता रानी के प्रसिद्ध मंदिर—
वैष्णों देवी मंदिर त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित माता का पावन धाम है। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से वैष्णों देवी के दर्शन करता है उसकी सभी मुराद पूरी हो जाती है। नवरात्रि में यहा लाखों भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। यहां दर्शन पूजन से भक्तों के कष्ट समाप्त हो जाते हैं। माता रानी का दूसरा प्रसिद्ध धाम मनसा देवी मंदिर है जो कि उत्तराखंड में स्थित है।

shardiya navratri 2024 famous durga temples in india

मनसा देवी मंदिर का यह नाम इस विश्वास पर पड़ा है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की सभी मुराद पूरी हो जाती है। यह मंदिर इस कदर पवित्र है कि यहां हर शहर के लोग देवी के दर्शन को पहुंचते हैं। नवरात्रि में यहां विशेष पूजा और कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। 

shardiya navratri 2024 famous durga temples in india

उत्तराखंड के नैनीताल में नैनी झील के किनारे स्थित नैना देवी मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर को 51 शक्ति पीठों में से एक माना गया है। यह मंदिर देवी सती की आंखों के लिए समर्पित है मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। 

shardiya navratri 2024 famous durga temples in india

Share this story