Samachar Nama
×

Vishwakarma Jayanti 2024 कहां है भगवान विश्वकर्मा का सबसे पुराना मंदिर और क्या है इससे जुड़ी मान्यता?

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है और इनकी पूजा के लिए विश्वकर्मा पूजा को सबसे पवित्र दिन बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी शुभ दिन पर भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ था। जो कि इस साल 17 सितंबर दिन मंगलवार यानी कल मनाया जाएगा।

vishwakarma jayanti 2024 oldest vishwakarma temple Guwahati 

विश्वकर्मा जयंती के शुभ दिन पर लोग भगवान विश्वकर्मा के साथ साथ अपने वाहन, मशीनों, औजारों आदि की पूजा करते हैं विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा दुनिया के सबसे पुराने विश्वकर्मा मंदिर से जुड़ी रोचक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और यह भी बताएंगे कि भगवान का ये मंदिर कहां स्थित है तो आइए जानते हैं। 

vishwakarma jayanti 2024 oldest vishwakarma temple Guwahati 

भगवान विश्वकर्मा का सबसे पुराना मंदिर—
आपको बता दें कि भगवान विश्वकर्मा का सबसे पुराना मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से कुछ किलोमीटर स्थित गुवाहाटी में है। ये मंदिर मां कामाख्या देवी मंदिर के तल पर बना हुआ है। वैसे तो भगवान विश्वकर्मा के कई सारे मंदिर हैं लेकिन इस मंदिर की मान्यता यह है कि ये दुनियाभर में विश्वकर्मा जी का सबसे प्राचीन मंदिर है इस मंदिर का निर्माण करीब 1965 में कामाख्या मंदिर के पुजारियों ने महावीर प्रसाद के सहयोग से करवाया था।

vishwakarma jayanti 2024 oldest vishwakarma temple Guwahati 

अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो फिर ये गुवाहाटी के गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा के इस मंदिर में वैसे तो दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का आना लगा रहता है लेकिन विश्वकर्मा पूजा के समय यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से कार्यों में सफलता मिलती है और सुरक्षा भी प्राप्त होती है। 

vishwakarma jayanti 2024 oldest vishwakarma temple Guwahati 

Share this story