Samachar Nama
×

भगवान नहीं भक्त के नाम से मशहूर है गणपति का यह मंदिर, दर्शन से पूरी होती है मनोकामना

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है गणपति के भक्त चारों ओर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा भारत के एक ऐसे प्रसिद्ध गणपति मंदिर के बारे में बता रहे है जो भगवान नहीं भक्त के नाम से जाना जाता है

Dagdusheth ganpati mandir Maharashtra

यह मंदिर महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है जिसे श्रीमंत दगड़ू सेठ हलवाई गणपति मंदिर के नाम से जाना जाता है यह महाराष्ट्र का दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर है इसे आम बोलचाल में दगड़ू सेठ का मंदिर भी कहा जाता है मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Dagdusheth ganpati mandir Maharashtra

श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर—
आपको बता दें कि यह देश का एक अनोखा मंदिर है जिसका नाम भगवान की जगह भक्त के नाम पर मशहूर है। ये भी कहा जा सकता है कि इस मंदिर के नाम में भक्त का ना पहले और भगवान का नाम बाद में आता है पुणे के दगड़ूसेठ गणपति मंदिर का निर्माण यहां के मशहूर हलवाई रहे दगड़ूसेठ ने करवाया था। इसलिए उनके ही नाम पर इस मंदिर का नाम पड़ा है। 

Dagdusheth ganpati mandir Maharashtra 
 
श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर में रोजाना भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां काफी भीड़ लगती है इस मंदिर में दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है मान्यता है कि अगर किसी की कोई अधूरी इच्छा है तो वह इस मंदिर में दर्शन करने से पूरी हो जाती है। 

Dagdusheth ganpati mandir Maharashtra 

Share this story