Samachar Nama
×

नागलोक तक लेकर जाते हैं ये रास्ते, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें

nag

जयपुर अध्यात्म डेस्क: कल यानी 13 अगस्त दिन शुक्रवार को देशभर में नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन नाग और सर्प की पूजा आराधना की जाती हैं नाग और नागों की दुनिया जितनी डरावनी लगती हैं उतनी ही रोचक भी मानी जाती हैं इसलिए लोग इनके बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए उत्सुक रहते हैं फिर चाहे बात नाग नागिन के कहीं नजर आने की हो या फिर नागों के घर यानी कि नागलोक की हो।

nag

धर्म पुराणों में नागलोक का उल्लेख मिलता हैं यहां तक कि देश में कई जगहों को लेकर दावा भी किया जाता है कि वहां से नागलोक में जाने का मार्ग जाता हैं नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आपको बताने जा रहे हैं कि देश में नागलोक जाने के द्वारा कहां कहां है, तो आइए जानते हैं विस्तार से। 

nag

नागलोक जाने वाले कुछ रास्ते देश में भी हैं और विदेश में भी। आज हम भारत के उन मार्गों के बारे में बात करेंगे जिनके लिए कहा जाता है कि वे सीधे नागलोक को जाते हैं इन रास्तों पर चलना आसान नहीं है मगर कहीं ये रास्ते घने जंगल और दुर्गम रास्तों से होकर जाते हैं तो कहीं यह जमीन की अतल गहराइयों में ले जाते हैं। 

nag

मप्र में सतपुड़ा के घने जंगलों से एक मार्ग नागलोक को जाता हैं इस रास्ते तक ही पहुंचने के लिए खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई करनी पड़ती है और इसके लिए साल में मिलने वाले एक दो मौकों का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि टाइगर रिजर्स एरिया होने के कारण यह बाकी समय बंद रहता हैं।

nag

नागलोक जाने का छत्तीसगढ़ वाला मार्ग भी हैं राज्य के जशपुर क्षेत्र के तपकरा इलाके को नागों के मामले में खासा रहस्यमयी माना गया हैं इसकी दो वजह है एक तो यहां सांपों की ढेरों प्रजातियां पाई जाती हैं और दूसरा यहां के पहाड़ पर स्थित गुफा को पाताल द्वार कहा जाता है कहते हैं कि गुफा के अंदर से नागलोक का मार्ग हैं लेकिन जो भी गुफा में गया वो कभी लौटा नहीं।   

nag

वही काशी के नवापुरा में बना कुआं जमीन की अतल गहराइयों तक जाता नजर आता हैं यहां तक कि इसकी गहराई का किसी को भी ठीक से पता नहीं हैं कारकोटक नाग नाम के इस तीर्थ में दर्शन करने की अनुमति साल में केवल एक बार नाग पंचमी के दिन ही मिलती हैं कहा जाता है कि कुआं का यह मार्ग नागलोक लेकर जाता हैं। 

nag

Share this story