Samachar Nama
×

ये हैं भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन मात्र से होती है मनोकामना पूरी

Know famous lord Vishnu temples in india

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत को पूजा पाठ और तीर्थ स्थलों का देश माना गया हैं यह हिंदू धर्म से जुड़े कई ऐसे चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर हैं जिनके दर्शन मात्र से ही लोगों के दुखा का निवारण हो जाता हैं जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु के कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध मंदिर के बारे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

 Know famous lord Vishnu temples in india

हिंदू धर्म परंपरा में पंच देवों में से एक श्री विष्णु को जगत का पालनहार माना गया हैं विष्णु भक्तों पर शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा करते हैं पौराणिक कथा में हरि पूजा से कष्टों का नाश होता हैं और भगवान की कृपा मिलने के कई प्रसंग मिलते हैं। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बाला जी का विश्वप्रसिद्ध मंदिर हैं तिरुपति बालाजी का वास्तविक नाम श्री वेंकटेश्वर स्वामी है जो स्वयं भगवान विष्णु हैं इसे देश के सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता हैं जिसके दर्शन के लिए रोजाना देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं।

Know famous lord Vishnu temples in india

ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित है भगवान श्री जगन्नाथ जी का पावन धाम। प्राचीन सप्तपुरियों में से एक पुरी को प्रसिद्ध श्री  जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित हैं जिन्हें यहां लोग भगवान जगन्नाथ के नाम से बुलाते हैं जिसका मतलब पूरे जगत का नाथ या फिर कहें स्वामी होता हैं। भगवान विष्णु का यह मंदिर हिंदू धर्म परंपरा से जुड़े चार प्रमुख धामों में से एक माना जाता हैं जहां पर हर साल भगवान जगन्नाथ की विशाल रथयात्रा निकलती हैं। 

Know famous lord Vishnu temples in india

केरल राज्य के तिरुअनन्तपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर की गिनती भी देख के अमीर मंदिरों में होती हैं इस मंदिर को 16वीं शताब्दी में त्रावणकोर के राजाओं ने बनवाया था। भगवान विष्णु का यह मंदिर अपने रहस्यमी खजाने के लिए देश दुनिया में मशहूर हैं यहां पर भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति हैं

Know famous lord Vishnu temples in india

जिसमें वे शेषनाग पर शयन मुद्रा में विराजमान हैं। चार प्रमुख धाम में से एक भगवान बद्रीनाथ का मंदिर भी हैं भगवान विष्णु को ही समर्पित हैं भगवान बद्रीनाथ का यह मंदिर उत्तराखंड राज्य में अलकनंदा नदी के किनारे दो पर्वत नर और नारायण के बीच स्थित हैं यहां पर बद्रीनाथ भगवान की मूर्ति शालिग्राम शिला से बनी हुई है जो कि चतुर्भुज मुद्रा में हैं इस मंदिर में दक्षिण भारत के पुजारी उनकी पूजा करते हैं। 
 Know famous lord Vishnu temples in india

Share this story