Samachar Nama
×

देश का वो मंदिर जहां मांगी गई हर मुराद होती है पूरी, श्रद्धालु दर्शन कर होते हैं निहाल

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत में कई ऐसे मंदिर है जो अपने चमत्कारों और आस्था के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज हम आपको माता पार्वती का एक ऐसा मंदिर बता रहे हैं जहां दर्शन कर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और दुख परेशानियां दूर होती है।

Mata parvati temple in Madhya Pradesh

माता पार्वती का यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थि​त है जहां भक्तों द्वारा मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर का नाम पार्वती माता मंदिर है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पार्वती माता मंदिर से जुड़ी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Mata parvati temple in Madhya Pradesh

पार्वती माता मंदिर इंदौर—
आपको बता दें कि माता का यह मंदिर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत 3000 फीट उंची पहाड़ी पर स्थित है। इसके चारों ओर घना जंगल है इस मंदिर की मान्यता बहुत दूर दूर तक फैली है। भक्तों को इस मंदिर में माता पार्वती के अलग रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यहां माता पार्वती को महिषासुर का वध करते हुए देखा जा सकता है।

Mata parvati temple in Madhya Pradesh

ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के इस पावन मंदिर में मांगी जाने वाली सभी मुरादें पूरी हो जाती है साथ ही भक्तों को देवी दर्शन से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानकारों के अनुसार इस मंदिर में माता की मूर्ति की स्थापना राजा इंद्र ने की थी। देवी पार्वती की अष्टभुजाधारी प्रतिमा करीब पांच फीट उंची है और यह मंदिर करीब 500 साल पुराना भी बताया जाता है। देवी पार्वती का यह मंदिर जाम खुर्द गांव में है। 

Mata parvati temple in Madhya Pradesh

Share this story