Samachar Nama
×

दुनिया का इकलौता मंदिर जहां पत्नी संग पूजे जाते है हनुमान

lord hanuman mandir khammam telangana  

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत में कई ऐसे तीर्थ स्थल और मंदिर है जो अपनी विशेषता के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है जिन्हें में से एक मंदिर हनुमान जी का है जो एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ विराजमान है और यहां पर हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ पूजे जाते हैं।

lord hanuman mandir khammam telangana

श्रीराम के परम भक्त हनुमान का वर्णन रामायण में मिलता है। जिसे अनुसार हनुमान जी ब्रह्मचारी थे। लेकिन पराशर संहिता के अनुसार हनुमान जी का विवाह भी हुआ था। लेकिन इस विवाह के बाद भी हनुमान जी ब्रह्मचारी ही रहे। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हनुमान जी के इसी मंदिर से जुड़ी जानकारी आपसे साझा कर रहे है तो आइए जानते है। 

lord hanuman mandir khammam telangana  

यहां पत्नी संग पूजे जाते हैं हनुमान—
तेलंगाना के खम्मम जिले के येल्नाडु गांव में हनुमान जी की पूजा उनकी पत्नी सुवर्चला के साथ की जाती है। यह मंदिर हैदराबाद से करीब 220 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां पर हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का बहुत ही प्राचीन मंदिर है सााि ही यह विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर परम भक्त हनुमान अपनी पत्नी के साथ प्रतिमा में स्थापित है। इस मंदिर की बहुत मान्यता है।

lord hanuman mandir khammam telangana

यहां भगवान के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। माना जाता है कि ज्येष्ठ शुद्ध दशमी को माता सुर्वचला और हनुमान जी के विवाह का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लोक मान्यताओं के अनुसार प्रभु के इस पवित्र मंदिर में दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सभी परेशानियों का निवारण हो जाता है और सुख समृद्धि भर जाती है यह भी कहा जाता है कि यहां पर आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं। 


lord hanuman mandir khammam telangana

Share this story