Samachar Nama
×

शिरडी में स्थित है साईं बाबा का मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी रहती है भारी भीड़

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में देव स्थलों की कमी नहीं है लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र में स्थित शिरडी के साईं बाबा मंदिर के बारे में बता रहे हैं जो कि एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन व पूजन के लिए पहुंचते हैं।

Shirdi sai baba temple 

मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की मुराद पूरी होती है साथ ही बाबा का आशीर्वाद बना रहता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शिरडी के साईं बाबा मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Shirdi sai baba temple 

आपको बता दें कि शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हैं साईं भक्तों का पावन धाम है। मान्यता है कि साईं बाबा के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामना पूरी होती है। बता दें कि इस पावन धाम में साईं बाबा का एक विशाल मंदिर है जिसे विश्व के अमीर मंदिरों में से एक माना गया है। साईं बाबा के इस मंदिर से कई चमत्कार जुड़े हुए है जिसको सुनने के बाद हर कोई यहां खींचा चला आता है।

Shirdi sai baba temple 

साईं बाबा के इस पवित्र धाम जाने के लिए कई सुविधाएं है आप सड़क, वायुमार्ग या ट्रेन तीनों ही मार्गों का उपयोग कर सकते हैं रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट से टैक्सी करें जो कि आपको सीधा साईं धाम उतारेंगी। साईं मंदिर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों से ही करीब  10-12 किलोमीटर दूर है अगर आप ट्रेन का सफर करेंगे तो आप कोपरगांव उतरें और अगर हवाई मार्ग का चयन करते हैं तो वह शिरडी एयरपोर्ट पर उतारेगी। 

Shirdi sai baba temple 

Share this story