Samachar Nama
×

तीर्थ स्थल: भारत का अनोखा ऐसा मंदिर जहां डॉक्टर बनकर हर बीमारी का इलाज करते हैं हनुमान

Dandraua hanuman dham in bhind Madhya Pradesh 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हमारे देश में तीर्थ स्थलों व मंदिरों की कमी नहीं हैं यहां पर कई ऐसे चमत्कारी और अद्भुत मंदिर हैं जो भक्तों की आस्था का केंद्र माने जाते हैं इन्हीं में से एक मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थिति हनुमान जी का मंदिर हैं जहां लोग इस आशा के साथ पहुंचते हैं कि प्रभु डॉक्टर स्वरूप में विराजमान हनुमान जी उनकी हर बीमारी का इलाज कर देंगे।

Dandraua hanuman dham in bhind Madhya Pradesh 

लोगों का मानना हैं कि यहां पर भगवान के दर्शन और पूजन करने से बड़ी से बड़ी बीमारी का भी इलाज हो जाता हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हनुमान जी के इस आश्चर्य चंकित कर देने वाले मंदिर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

Dandraua hanuman dham in bhind Madhya Pradesh 
 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह में पड़ने वाला मंगलवार हनुमान जी को समर्पित होता हैं ऐसे में हर मंगलवार के दिन रोगी अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन व पूजन करने आते हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि रोगों के लिए हनुमान जी की भभूत दवा का काम करती हैं।

Dandraua hanuman dham in bhind Madhya Pradesh 

इसके अलावा इस पवित्र मंदिर की पांच परिक्रमा करने से फोड़ा, अल्सर और कैंसर का इलाह हो जाता हैं। माना जाता हैं जिस भी बीमारी या रोग का इलाज कहीं पर नहीं होता हैं वो लोग इस मंदिर में आकर भगवान हनुमान की सच्चे मन और पूर्ण निष्ठा के साथ दर्शन व पूजन करते हैं और उनकी सभी पीड़ाएं और समस्याएं झट से दूर हो जाती हैं और खुशियों में वृद्धि होती हैं। 

Dandraua hanuman dham in bhind Madhya Pradesh 

Share this story