Samachar Nama
×

पाकिस्तान के इस मंदिर में मुस्लिम भी करते हैं देवी पूजा, नवरात्रि में लगती है श्रद्धालुओं की भीड़ 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व को खास माना गया है जो कि देवी साधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। इस साल नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है और समापन 6 अप्रैल को रामनवमी पर हो जाएगा।

नवरात्रि के नौ दिनों में पूजा आराधना के साथ ही भक्त देवी मंदिरों में माता के दर्शन व पूजन के लिए जाते हैं। ऐसे में हम आपको पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध देवी मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां अन्य मंदिरों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिलती है।

इस मंदिर की खास बात यह है कि दुनिया के 51 शक्तिपीठों में से एक हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्रि को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जैसे भारत में नवरात्रि के मौके पर उत्सव मनाया जाता है ठीक उसी तरह इस मंदिर में भी देवी उत्सव देखने को मिलता है।

पाकिस्तान के इस मंदिर में नवरात्रि के दिनों में गरबा के साथ कन्या भोज तक का आयोजन किया जाता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हिंगलाज मंदिर से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Hinglaj mata mandir muslims also worship during navratri 

हिंगलाज मंदिर पाकिस्तान—
देवी का यह पवित्र मंदिर जिस एरिया में आता है वो पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू बाहुल्य वाले इलाकों में से एक है। यहां पर नवरात्रि के दिनों में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है और माता के दर्शन व पूजन के लिए काफी भीड़ भी देखने को मिलती है। इसके अलावा हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन के लिए आए लोग गरबा आदि भी करते हैं। यहां हवन पूजन के अलावा कन्या भोज का भी आयोजन किया जाता है। माता के दर्शन के लिए हिंदुओं के अलावा मुस्लिम भी आते हैं। 

Hinglaj mata mandir muslims also worship during navratri 

नवरात्रि के दिनों में भी इस मंदिर में हिंदू मुस्लिम का कोई फर्क देखने को नहीं मिलता है। कई बार यहां के पुजारी सेवक मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखते हैं। वहीं मुस्लिम लोग यहां देवी माता की पूजा के लिए साथ खड़े हुए भी दिखाई देते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और देवी कृपा बनी रहती है। 

Hinglaj mata mandir muslims also worship during navratri 

Share this story