Samachar Nama
×

प्रयागराज में जल्द शुरू होने वाला है महाकुंभ, जानें शाही स्नान की तिथियां 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि यूपी यानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं और भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसे देखते हुए सुविधाओं के इंतजाम भी उसी स्तर से किए जा रहे हैं।

prayagraj mahakumbh 2025 shahi snan date and significance

पंचांग के अनुसार इस बार महाकुंभ का मेला पौष पूर्णिमा से आरंभ होकर महाशिवरात्रि तक चलेगा। प्रयागराज में इससे पहले साल 2013 में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया था। लेकिन इस बार लगने जा रहे महाकुंभ मेला उससे भी कहीं अधिक दिव्य और विराट होने वाला है। क्योंकि इस महाकुंभ की तैयारियों पर स्वयं पीएम मोदी और सीएम योगी की नजरें बनी हुई हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा महाकुंभ की विशेष तिथियों के साथ साथ आपको शादी स्नान से जुड़ी अहम जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

prayagraj mahakumbh 2025 shahi snan date and significance

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ मेला—
आपको बता दें कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ पौष पूर्णिमा यानी की 13 जनवरी 2025 से आरंभ होगा। जो कि महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार के महाकुंभ में शादी स्नान की कुल 6 तिथियां होंगी। जिसमें साधु संतों के अखाड़े स्नान करेंगे इस दौरान महाकुंभ में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है। 

prayagraj mahakumbh 2025 shahi snan date and significance

शादी स्नान की तिथियां—
आपको बता दें कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में कुल छह शादी स्नान होंगे। जिसमें पहला शादी स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा। इसके अलावा दूसरा शादी स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा। इसके अलावा तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन होगा। इसके अलावा चौथा शादी स्नान 2 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर किया जाएगा। पांचवां स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर होगा। वही छठा शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन किया जाएगा। 


prayagraj mahakumbh 2025 shahi snan date and significance

Share this story