Samachar Nama
×

Karwa Chauth 2023 यहां है चौथ माता का सबसे पुराना मंदिर, करवा चौथ पर पति संग कर आए दर्शन

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत किया जाता है जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए खास होता है इस साल यह व्रत आज यानी 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जा रहा है इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना हेतु दिनभर निर्जला उपवास रखती है और संध्याकाल में पूजा पाठ कर चंद्रमा के दर्शन करते हुए उन्हें जल अर्पित करती है इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती है।

Karwa chauth 2023 chauth mata mandir rajasthan 

करवा चौथ पर माता पार्वती, भगवान शिव, श्री गणेश के साथ चंद्र देव की पूजा की जाती है इसके अलावा कई जगहों पर आज के दिन चौथ माता की पूजा होती है आपको बता दें कि चौथ माता, देवी गौरी का ही एक स्वरूप है। वैसे तो चौथ माता के कई छोटे बड़े मंदिर है लेकिन राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा गांव में देवी का सबसे पुराना मंदिर बना हुआ है

Karwa chauth 2023 chauth mata mandir rajasthan

यहां पर दूर दूर से सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और उनकी रक्षा के लिए प्रार्थना करने आती है मान्यता है कि यहां माता के दर्शन व पूजन करने से सुख सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा चौथ माता के सबसे पुराने मंदिर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Karwa chauth 2023 chauth mata mandir rajasthan

चौथ माता का मंदिर—
आपको बता दें कि देश में चौथ माता का यह मंदिर सबसे पुराना है जो कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा शहर में है। यहां पर शादीशुदा जोड़े माता के दर्शन और पूजन के लिए दूर दूर से आते हैं माना जाता है कि चौथ माता की पूजा और दर्शन से वैवाहिक जीवन के तनाव दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि व सौभाग्य में वृद्धि होती है। चौथ माता के इस मंदिर की स्थापना साल 1451 में हुई थी जिसे राजा भीम सिंह ने बनवाया था। माता के दर्शन के लिए यहां भक्तों को 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। 

Karwa chauth 2023 chauth mata mandir rajasthan 

Share this story