Samachar Nama
×

अगर आप भी हैं भगवान गणेश के भक्त तो दर्शन कर पाएं सुख-समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की साधना आराधना को समर्पित होता है वही बुधवार का दिन गणपति की पूजा के लिए उत्तम माना गया है इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है लेकिन हिंदू धर्म में सभी शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत श्री गणेश की आराधना के साथ की जाती है माना जाता है कि कार्यों की शुरुआत अगर भगवान गणेश की पूजा व ध्यान से की जाए तो कोई विघ्न बाधा नहीं आती है और बिना किसी रुकावट के सारे काम पूरे हो जाते हैं ऐसे में आप भी मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन कर पाएं सुख समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद। 

यहां वीडियो में करें गणपति के दर्शन

मोती डूंगरी गणेश मंदिर की प्रमुख बातें—
मोती डूंगरी गणेश मंदिर मोती डूंगरी की तलहटी में बना हुआ है जो जयपुर के लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि यहां स्थापित गणेश प्रतिमा नरेश माधौसिंह की पटरानी के पीहर मावली से लाया गया था। जयपुर के नगर सेठ पल्लीवाल की देख रेख में इस मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ था।

Moti dungri ganesh temple 

दिवाली, दशहरा, नवरात्रि में यहां विशेष उत्सव मनाया जाता है वही गणेश चतुर्थी के दौरान लाखों भक्त यहां पर भगवान के दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में हनुमान जी की तरह गणपति को भी सिंदूर का चोला अर्पित कर भव्य श्रृंगार किया जाता है माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन पूजन से भक्तों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। 

Moti dungri ganesh temple 

Share this story