
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: शादी विवाह हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण फैसला होता है। अगर ये सही समय पर हो जाए तो जीवन खुशहाल रहता है लेकिन अगर विवाह में देरी होती है तो व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपके विवाह में भी कोई अड़चन आ रही है या मनचाहा जीवनसाथी की तलाश पूरी नहीं हो रही है जिसके कारण आयु निकलती जा रही है और विवाह नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां दर्शन और पूजन करके शीघ्र विवाह का आशीर्वाद व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। तो आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे है।
इन मंदिरों के करें दर्शन—
सनातन धर्म में मंदिरों के दर्शन व पूजा को महत्वपूर्ण बताया गया है। ऐसे में अगर आप शीघ्र विवाह की इच्छा रखते है तो आप कलकत्ता के कालीघाट में स्थिति काली मंदिर के दर्शन व पूजन कर सकते है। आपको बता दें कि कालीघाट उस स्थान का प्रतिनिधित्व करता है जहां पर देवी सती के पैर की उंगलियां रुद्र तांडव के दौरान गिर गईं थी। मान्यता है कि यहां पर दर्शन और पूजन करने से जातक की हर इच्छा पूरी हो जाती है और शादी विवाह में आने वाली अड़चने भी दूर होती है।
वही शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर विंध्याचल के दर्शन और पूजन को जा सकते है। मान्यता है कि ये मंदिर पवित्र नदी गंगा के तट पर विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी का मंदिर है जो मां विंध्यवासिनी का सबसे पूजनीय शक्तिपीठ माना जाता है। मान्यता है कि यहां आकर जो भक्त देवी मां की पूजा आराधना करता है उसकी हर इच्छा माता रानी पूर्ण कर देती है। नवरात्रि के दिनों पर यहां भारी भीड़ देखने को मिलती है।