Samachar Nama
×

Ganesh Temple गणपति का प्रसिद्ध मंदिर जहां दर्शन करने से दूर होते हैं सारे दोष, पूरी होती है मनोकामना 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में गणपति को प्रथम पूजनीय माना गया है किसी भी शुभ या नए कार्य का आरंभ करने से पहले गणपति पूजा जरूरी बताई गई है मान्यता है कि इनकी पूजा से अगर किसी कार्य का आरंभ किया जाए तो बिना किसी बाधा के सारे काम पूरे हो जाते हैं

वही गणपति की पूजा के लिए सप्ताह का तीसरा दिन यानी बुधवार समर्पित है मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से कष्टों का अंत हो जाता है ऐसे में हम आपको गणपति के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसे भक्त अर्जी वाले गणेश मंदिर के नाम से जानते हैं मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती हैं और दोष दूर हो जाते हैं तो आइए जानते हैं। 

गणपति का प्रसिद्ध मंदिर—
देशभर में शिव गौरी के पुत्र गणेश के कई मंदिर स्थित है लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के शिंदे की छावनी क्षेत्र में स्थित गणेश जी मंदिर के बारे में बता रहे हैं जो भक्तों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। भगवान गणेश का यह मंदिर 300 वर्ष पुराना है

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना गणपति के आशीर्वाद से पूर्ण हो जाती है। मंदिर में विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमा बड़ी अनोखी है इसमें गणपति मुस्कुराते हुए प्रतीत होते हैं जो भक्तों के मन को प्रसन्नता से भर देते हैं। 

Ganesh temple Gwalior 300 year old arji wale ganesh ji famous temples

ग्वालियर के इस अनोख मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा भाव से अर्जी लगाता है भगवान उसकी अर्जी को स्वीकार करते हैं और मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण कर देते है। मान्यताओं के कारण इस पवित्र मंदिर में देशभर से श्रद्धालु भगवान गणेश से अपनी अर्जी लगाने के लिए आते हैं। इसी कारण श्री गणेश के इस मंदिर को अर्जी वाले गणेश जी का मंदिर नाम से जाना जाता है।


Ganesh temple Gwalior 300 year old arji wale ganesh ji famous temples

Share this story