Samachar Nama
×

Ganesh Chaturthi 2024 दर्शन कीजिए भारत के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के, वीडियो में देखें झलकियां

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन गणेश चतुर्थी को बहुत ही खास माना गया है जो कि गणपति साधना आराधना को समर्पित दिन होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

आपको बता दें कि भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना का विधान होता है। भाद्रपद का महीना गणपति को समर्पित किया गया है। ऐसे में इस महीने भगवान की आराधना शुभ मानी गई हैं इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 7 सितंबर दिन शनिवार यानी आज देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

ganesh chaturthi 2024 famous temple of india

गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर गणपति की विधिवत पूजा के साथ ही अगर भगवान के प्रसिद्ध श्री मयूरेश्वर मंदिर के दर्शन किए जाए तो भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है तो आज हम आपको इसी मंदिर के बारे में बता रहे हैं। 

ganesh chaturthi 2024 famous temple of india

श्री मयूरेश्वर मंदिर, पुणे—
आपको बता दें कि श्री मयूरेश्वर मंदिर में भगवान गणेश के मयूरेश्वर या मोरेश्वर स्वरूप के दर्शन भक्तों को होते हैं यह मंदिर पुणे शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर मोरेगांव में स्थित है। मान्यता है कि जब भगवान गणेश ने सिंधुरा राक्षस का वध किया था उसके बाद इस मंदिर की स्थापना करवाई गई। बता दें कि इस मंदिर में गणेश की सूंड बांए हाथ की ओर है।

ganesh chaturthi 2024 famous temple of india

मान्यता है कि यहां चतुर्भुजी और त्रिनेत्रधारी भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और दुखों का निवारण होता है। श्री मयूरेश्वर मंदिर में शुभ अवसरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है वही गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्त भगवान के दर्शन व पूजन के लिए आते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। 

ganesh chaturthi 2024 famous temple of india

Share this story