Samachar Nama
×

खाटू श्याम बाबा के भक्त क्लिप में करे दर्शन और पाएं सुख सौभाग्य का आशीर्वाद 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह में पड़ने वाला बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश के साथ साथ भगवान कृष्ण की साधना को भी समर्पित किया गया है और श्री कृष्ण का ही एक स्वरूप भगवान खाटू श्याम बाबा को भी माना जाता है ऐसे में इस दिन भक्त खाटू श्याम बाबा के दर्शन व पूजन में लीन रहते हैं माना जाता है कि बाबा के दर्शन व पूजन करने से भक्तों को कृपा प्राप्त होती है और सारे दुखों का अंत हो जाता है लेकिन इसी के साथ ही आज हम आपको एक फुटेज के मध्यम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करा रहे हैं। 

खाटू श्याम बाबा के दर्शन—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू धाम से घर में जल लाना शुभ माना जाता है इस पवित्र जल से घर में रोजाना छिडत्रकाव करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों ओर सकारात्मकता का माहोल बना रहता है साथ ही घर परिवार में सुख शांति आती है। इसके अलावा अगर घर का कोई सदस्य लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहा है। 

khatu shyam baba dham

तो ऐसे में खाटू श्याम बाबा के पवित्र धाम के जल को पीलाने से जातक सभी प्रकार के रोगों व अन्य परेशानियों से मुक्ति पा सकता है साथ ही बाबा का आशीर्वाद भी बना रहता है बाबा को इत्र विशेष तौर पर चढ़ाया जाता है ऐसे में खाटू श्याम को चढ़ाया जाने वाला इत्र घर लाने से शुभता में वृद्धि होती है। 

khatu shyam baba dham

माना जाता है कि धाम के इत्र को घर लाकर रखने से सुख शांति बनी रहती है साथ ही परिवार के भाग्य में वृद्धि होती है इसके अलावा इत्र का छिड़काव अगर घर में किया जाए तो माहौल अच्छा होता है साथ ही परिवार के लोगों का मन भी शांत रहता है। 


khatu shyam baba dham

Share this story