Samachar Nama
×

पूरे साल में एक बार ही दर्शन देती हैं इस मंदिर की मां अन्नपूर्णा, जानिए मंदिर से जुड़ी रोचक बातें

know about Annapurna mandir Varanasi a temple of goddess of nourishment

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पूजा पाठ के साथ साथ तीर्थ स्थलों को भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता हैं वही बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूर माता अन्नपूर्णा का मंदिर हैं इन्हें तीनों लोकों में खाद्यान्न की माता माना गया हैं कहते हैं कि माता ने स्वयं भगवान शिव को खाना खिलाया था इस मंदिर की दीवारों पर ऐसे चित्र बने हुए हैं एक चित्र में देवी कलछी पकड़ी हुई हैं इस मंदिर में साल में केवल एक बार अन्नकूट महोत्सव पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा को सार्वजनिक रूप से एक दिन के लिए दर्शनार्थ निकाला जाता हैं तब ही भक्त इनकी अद्भुत छटा के दर्शन कर सकते हैं तो आज हम आपको इस मंदिर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

know about Annapurna mandir Varanasi a temple of goddess of nourishment

अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में कुछ अन्य मूर्तियां स्थापित हैं जिनके दर्शन सालभर किए जा सकते हैं इन मूर्तियों में मां काली, शंकर पार्वती और नरसिंह भगवान के मंदिर में स्थापित मूर्तियां शामिल हैं बताते है कि अन्नपूर्णा मंदिर में ही आदि शंकराचार्य ने अन्नपूर्णा सदापूर्णे शंकरप्राण बल्लभे, ज्ञान वैराग्य सिद्धर्थं भिक्षां देहि च पार्वती। इस में भगवान शिव माता से भिक्षा की याचना कर रहे हैं। 

know about Annapurna mandir Varanasi a temple of goddess of nourishment

जानिए मंदिर से जुड़ी कहानी—
इस मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कथा यहां बेहद चर्चित हैं कहते हैं एक बार काशी में अकाल पड़ गया था, चारों ओर तबाही मची हुई थी और लोग भूखों मर रहे थे। उस समय महादेव को भी समझ नहीं आ रहा था कि अब वे क्या करें। ऐसे में समस्या का हल तलाशने के लिए वे ध्यानमग्न हो गए, तब उन्हें एक राह दिखी कि मां अन्नपूर्णा ही उनकी नगरी को बचा सकती हैं।

know about Annapurna mandir Varanasi a temple of goddess of nourishment

इस काम की सिद्धि के लिए भगवान शिव ने खुद मां अन्नपूर्णा के पास जाकर भिक्षा मांगी। उसी क्षण मां ने भोलेनाथ को वचन दिया कि आज के बाद काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा और उनका खजाना पाते ही लोगों के दुख दूर हो जाएंगे। तभी से अन्नकूट के दिन उनके दर्शन के समय खजाना भी बांटा जाता हैं जिसके बारे में प्रसिद्ध है कि इस खजाने को पाने वाला कभी आभाव में नहीं रहता हैं। 

know about Annapurna mandir Varanasi a temple of goddess of nourishment

Share this story