Samachar Nama
×

ब्रह्मावैवर्त पुराण में है भगवान कृष्ण और राधा रानी के विवाह का जिक्र

​​​​​​​

radha Krishna marriage place is bhandirvan vrindavan Mathura according to brahma vaivarta purana

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और शास्त्रों में भगवान कृष्ण की कई लीलाओं का बखान किया गया है फिर चाहे वो उनकी बाल लीला हो, प्रेम लीला हो या फिर युद्ध, इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी वैसे तो कई कथाएं प्रचलित है लेकिन श्रीराधा रानी संग उनके प्रेम को बेहद पवित्र और अटूट माना जाता है कहते हैं कि राजा संग कृष्ण का प्रेम इतना अटूट रहा है कि आज भी लोग उनके प्रेम को लेकर गाथा सुनाते है

radha Krishna marriage place is bhandirvan vrindavan Mathura according to brahma vaivarta purana

यही कारण है कि कृष्ण और राधा जी का नाम एक साथ लिया जाता है जब जब श्रीकृष्ण की आराधना होती है तो राधा रानी का पूजन भी जरूर किया जाता है ऐसा कहा जाता है कि राधा संग कृष्ण का प्रेम बहुत अटूट था लेकिन इसके बाद भी दोनों का मिलन नहीं हुआ था लेकिन एक ऐसा पवित्र स्थल है जिसे राधा कृष्ण के ​विवाह का साक्षी बताया गया है और वो स्थान है बृज के भांडीरवन में स्थित राधा कृष्ण मंदिर, तो आज हम इसी पर चर्चा कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

radha Krishna marriage place is bhandirvan vrindavan Mathura according to brahma vaivarta purana

हम सभी जानते हैं कि भगवान कृष्ण का विवाह रुक्मणि और सोलह हजार कन्याओं के साथ हुआ था ऐसी कहानी सभी ने सुनी होगी। लेकिन राधा संग कृष्ण के विवाह से जुड़ी कथाएं अधिक प्रचलन में नहीं है मगर सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ ब्रह्मावैत पुराण में राधा कृष्ण के विवाह का वर्णन मिलता है इसके अनुसार एक बार नंदबाबा बालक कान्हा को भांडीर नामक वन लेकर गए थे यह वन वृंदावन से कुछ दूरी पर है

radha Krishna marriage place is bhandirvan vrindavan Mathura according to brahma vaivarta purana

कहा जाता है कि नंदराय और श्रीकृष्ण को विहार अत्यंत प्रिय था उस वक्त दोनों विवाह कर रही रहे थे कि अचानक से तेज तूफान आया तूफान से बचनेके लिए नंदबाबा और कृष्ण एक वृक्ष के पास चले गए। कुछ ही देर में वहां राधा रानी भी पहुंच गई। नंदबाबा ने बालक कृष्ण को राधा रानी के हाथों में सौंप यिा और खुद वहां से चले गए। इसके बाद श्रीकृष्ण ने अपना दिव्य रूप धारण किया और ब्रह्मा जी ने राधा संग कृष्ण का विवाह कराया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज भी भांडवीरवन को राधा कृष्ण के विवाह स्थल के नाम से जाना जाता है भक्त इस पवित्र स्थल पर दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। 

 
radha Krishna marriage place is bhandirvan vrindavan Mathura according to brahma vaivarta purana

Share this story