Samachar Nama
×

आखिर कैसे हुई प्रसि​द्ध शक्तिपीठ कामाख्या देवी मंदिर की उत्पत्ति

kamakhya devi Shakti peeth secret and significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में देवी देवताओं की पूजा को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है हमारे देश में कई ऐसे पवित्र स्थल है जो लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र बने हुए है यहां देवी देवताओं की पूजा आराधना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

kamakhya devi Shakti peeth secret and significance

धार्मिक तौर पर कुल 51 शक्तिपीठ है जिसमें से एक कामाख्या मंदिर को सभी शक्तिपीठ का महापीठ माना जाता है यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारी है, कहते है कि ये शक्तिपीठ देवी सती से जुड़ा है इस मंदिर में मानी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

kamakhya devi Shakti peeth secret and significance

आपको बता दें कि ये पवित्र स्थल असम की राजधानी दिसपुर से दस किलोमीटर की दूरी पर है साथ ही इस मंदिर को अघोरियों और तांत्रिक का गढ़ भी माना जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे है कि प्रसि​द्ध शक्तिपीठ कामाख्या देवी मंदिर की उत्पत्ति कैसे हुई, तो आइए जानते है। 

kamakhya devi Shakti peeth secret and significance

जानिए कैसे हुई इस शक्तिपीठ की उत्पत्ति—
धर्म पुराण के अनुसार इस शक्तिपीठ की उत्पत्ति तब हुई जब भगवान शिव का माता सती के प्रति मोह भंग करने के लिए विष्णु जी ने अपने चक्र से माता सती के 51 भाग किए थे और पृथ्वी लोक में जहां जहां माता के शरीर का अंग गिरा वहां पर माता के एक शक्तिपीठ की उत्पत्ति हुई इसी तरह जहां माता की योनी गिरी उस स्थान को कामाख्या शक्तिपीठ की उत्पत्ति हुई यहां वर्षभर भक्तों का ताता लगा रहता है मान्यता है कि इस पवित्र स्थल पर आकर पूजा पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते है और मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलता है नवरात्रि के पवित्र दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है। 

kamakhya devi Shakti peeth secret and significance

Share this story