Samachar Nama
×

Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवन

आज यानी 22 अगस्त दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा हैं श्री गणेश सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजनीय माने गए हैं इनकी पूजा से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं वही जीवन में हर चीज कोई न कोई सीख अवश्य ही देती हैं श्री गणेश धर्म, जाति, मजहब
Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवन

आज यानी 22 अगस्त दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा हैं श्री गणेश सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजनीय माने गए हैं इनकी पूजा से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं वही जीवन में हर चीज कोई न कोई सीख अवश्य ही देती हैं Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवनश्री गणेश धर्म, जाति, मजहब से परे हैं गणेश चतुर्थी के पर्व को देश दुनिया में सभी मनाते हैं। व्यक्ति श्री गणेश भगवान से बहुत कुछ सीख सकता हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवन

श्री गणेश से पहली चीज जो सीखने को मिलती हैं वो है, माता पिता की सेवा करना, आपको पृथ्वी परिक्रमा की कथा तो याद ही होगी। भगवान गणेश जैसा पुत्र जिसको भी प्राप्त हो जाए, वो माता पिता धन्य हैं श्री गणेश से दूसरी शिक्षा मिलती है, एकाग्रता की। हर काम से पहले गणेश जी का आह्वान औपचारिकतावश नहीं किया जाता हैं बल्कि इसके पीछे एक मनोवैज्ञानिक कारण भी हैं।Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवन

श्री गणेश भगवान से तीसरी जो बात सीखने को मिलती हैं तो वह यह बात हैं कि आप जैसे है, वो सर्वश्रेष्ठ हैं हिंदू धर्म पुराणों में श्री गणेश भगवान के शरीर, डील डौल चेहरे की जो व्याख्या की गई हैं उस रूप में स्वयं को या किसी परिजन को देखना पंसद करेंगे। शायद नहीं गणेश भगवान यही सिखाते हैं कि जो है, सर्वश्रेष्ठ हैं उस पर फख्र कीजिए, रश्क नहीं। ईश्वन ने जो रंग, रूप, वर्ण दिया हैं उसका उसे धन्यवाद करें और अपने काम में जुट जाएं।Ganesh chaturthi special: श्री गणेश से सीखें ये बातें, बदल जाएगा आपका पूरा जीवन

Share this story