Samachar Nama
×

मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि

हर किसी के जीवन में धन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं वही रावण संहिता की रचना प्रकांड विद्वान रावण ने स्वंय की थी। इसमें ज्योतिष और तंत्र विद्या से संबंधित मंत्रों के रूप में ज्ञान का भंडार समाहित हैं रावण यह भलिभांति जानता था कि मंत्रों में बहुत शक्ति होती हैं मंत्र जाप से
मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि

हर किसी के जीवन में धन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं वही रावण संहिता की रचना प्रकांड विद्वान रावण ने स्वंय की थी। इसमें ज्योतिष और तंत्र विद्या से संबंधित मंत्रों के रूप में ज्ञान का भंडार समाहित हैं रावण यह भलिभांति जानता था कि मंत्रों में बहुत शक्ति होती हैं मंत्र जाप से ही रावण ने शिव को प्रसन्न किया था। कहा जाता हैं कि रावण शिव का परम भक्त होने के साथ महान तांत्रिक और ज्योतिषी भी था।मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि वही रावण संहिता में रावण की तंत्र विद्या और ज्योतिष का सार प्राप्त होता हैं इसमें रावण ने जहां कई ज्योतिषीय रहस्य खोले हैं तो वही कुछ ऐसे अचूक उपाय भी बताए हैं जिनसे मनुष्य अपनी किस्मत के ताले खोल सकता हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपयों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि

अगर आपकी आमदनी तेजी से नहीं बढ़ रही हैं तो आपको कुबेर मंत्र ‘ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।’का जापकरना चाहिए। जाप करते वक्त अपने पास एक कौड़ी रखें। तीन महीने तक इस मंत्र का जाप करने के बाद कौड़ी को उस जगह पर रख दें जहां आप धन रखते हैं।मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि धन प्राप्ति के लिए रावण ने एक अन्य मंत्र के बारे में बताया हैं ‘ॐ नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा।’ इस मंत्र के विषय में ऐसा कहा जाता हैं कि आपका धन खो गया हो या आपकी जमा पूंजी लगातार कम होती जा रही हैं तो इस मंत्र के जाप से धन का ठहराव हो जाता हैं और खोया हुआ धन प्राप्त होने के संयोग भी बनते हैं मंत्र जाप की संख्या दस हजार हैं।मंत्र जाप: रावण संहिता के ये अचूक मंत्र खोलेंगे धन प्राप्ति के मार्ग, जानिए जाप विधि

Share this story