Samachar Nama
×

एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

जयपुर। ज्योतिष में ऐसे कई बाते के बारे में बताया गया है जिन बातों को मानने से जीवन की कई सारी परेशानी का अंत होता है। ज्योतिष में व्यक्ति के साथ साथ कुछ ऐसे भी जीव जन्तु जिनका वर्णन शास्त्रों में किया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीज़ों को वर्णन किया गया जिनका
एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

जयपुर। ज्योतिष में ऐसे कई बाते के बारे में बताया गया है जिन बातों को मानने से जीवन की कई सारी परेशानी का अंत होता है। ज्योतिष में व्यक्ति के साथ साथ कुछ ऐसे भी जीव जन्तु जिनका वर्णन शास्त्रों में किया गया है।

एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीज़ों को वर्णन किया गया जिनका संबंध इंसान के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से होता है। वैसे ही एक पक्षी के बारे में हम इस लेख मे बता रहे है, वो है कौआ। कौएं की आवज को लोग अच्छा नहीं मानते कोई व्यक्ति तो इसे पसंद भी नहीं करते। लेकिन कौआ जीवन मे कई संकेत देता है।

एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

कौए के लिए ऐसा माना जाता है कि कोई व्यक्ति अगर किसी शुभ काम के लिए जा रहा है और उसे कौए की आवाज़ सुनाई देती है तो वह काम कभी नहीं बनता। लेकिन कौआ हमें धन का मालिक बना सकता है। आज हम इस लेख में कौए से जुड़े कुछ बातें के बारे मे बता रहे हैं। जिसमें कौआ हमें करोड़पति बना सकता हैं।

एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

  • ज्योतिष में माना जाता है कि अगर किसी को कौऐ का काला पंख मिल जाए तो उसे अपने पास रखना चाहिए क्योकि कौए का पंख घर में बरकत लाता है। अगर कौए का पंख मिला है तो इस पंख को शुद्ध पानी से धो कर फिर आक यानि अकाव के सुखे पत्ते पर रखकर ॐ काकभुशुंडी नमः सर्वजन मोहय मोहय वश्य वश्य कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद कौए के पंख को जला कर उसकी भस्म तैयार करें फिर इस भस्म को तांबे, कांसे या चांदी की कटोरी में रखकर उसे धूप दें।
  • मंत्र का उच्चारण करते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। इस मंत्र को 7 दिनों तक रोज़ाना जाप करें व भस्म का तिलक माथे पर लगाएं।

एक कौआ भी बना सकता है आपको अमीर, जानें कैसे ?

Share this story