Samachar Nama
×

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई

क्या आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं, या उसको चलाना चाहते हैं तो या आपके पास यूट्यूब चैनल पहले से ही है और उसको वैरिफाई करना चाहते हैं लेकिन कैसे वैरिफाई करें ये नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं। स्टेप-1 पहले अपना यूट्यूब चैनल लॉग इन करें। इसके बाद राइट साइड में प्रोफाइल की
आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई

क्या आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं, या उसको चलाना चाहते हैं तो या आपके पास यूट्यूब चैनल पहले से ही है और उसको वैरिफाई करना चाहते हैं लेकिन कैसे वैरिफाई करें ये नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं।

स्टेप-1 

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई
youtube2.1

पहले अपना यूट्यूब चैनल लॉग इन करें। इसके बाद राइट साइड में प्रोफाइल की तरफ सेटिंग के विकल्प पर माउस का चटका लगाएं।

स्टेप-2 

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई
youtube2

दूसरे स्टेप में आपको एक एडिशनल फीचर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप तीसरे स्टेप की ओर बढ़ेंगे।

स्टेप-3

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई
youtube3

स्टेप थर्ड में आपको दिखेगा वैरिफाई का ऑप्शन। उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको कंट्री या देश स्लेक्ट करें और फिर अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें।

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई
youtube4

स्टेप 4 में आपको वॉइस कॉल या टैक्स्ट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से आप कोई भी चुनकर सब्मिट कर दें।

स्टेप-5

आइये जानें अपने YouTube Channel को कैसे करें वैरिफाई
youtube5.1

पांचवे स्टेप में आपको सब्मिट करने के बाद आपको एक वैरिफिकेशन कोड मिलेगा। जिसे आपको सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट हो जाएगा वैरिफाई।

Share this story