Samachar Nama
×

पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए है हानिकारक

जयपुर। इन दिनों सार्वजनिक शौचालयों आपने गीले हाथ सुखान के लिए दीवार पर लगी हुई एक मशीन जरूर देखी होगी। जी हां, वही हैंड ड्रायर जिसकी मदद से लोग टॉयलेट के बाद अपने गीले हाथ सुखाते हैं। यह मशीन वैसे तो हमारी सुविधा के लिए ही लगाई गई है, मगर क्या आप जानते है कि
पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए है हानिकारक

जयपुर। इन दिनों सार्वजनिक शौचालयों आपने गीले हाथ सुखान के लिए दीवार पर लगी हुई एक मशीन जरूर देखी होगी। जी हां, वही हैंड ड्रायर जिसकी मदद से लोग टॉयलेट के बाद अपने गीले हाथ सुखाते हैं। यह मशीन वैसे तो हमारी सुविधा के लिए ही लगाई गई है, मगर क्या आप जानते है कि इसकी वजह से आपकी सेहत भी खराब हो सकती है। जी हां, यह चौंकाने वाला सच जानकर आपके भी रौंगटे हमारी तरह खड़े हो जाएंगे।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- चीन ने बनाया कृत्रिम हृदय, विज्ञान का अब तक का सबसे…पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए है हानिकारक

दरअसल हालिया रिसर्च ने यह पता लगाया है कि इस तरह की मशीन से कई तरह के घातक कीटाणु फैलते हैं जो कि आपको बीमार, बहुत बीमार करने के लिए काफी होते हैं। शोधकर्ताओं की माने तो इस तरह की हैंड ड्रायर मशीन की वजह से आजकल बहुत ज्यादा कीटाणु फैल रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि 90 फीसदी लोगो को तो इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि वे लोग हाथ सुखाकर कीटाणु मोल ले रहे हैं।पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए है हानिकारक

हालांकि धोने के बाद हम सब हाथों को अच्छी तरह से सुखाते हैं। यह एक अच्छी आदत है, मगर जब यही आदत आपकी जान को भारी पड़े तो फिर इसे बदल लेने में ही भलाई है। दरअसल पेपर बचाने की मुहिम के चलते आजकल सार्वजनिक शौचालयों में हैंड ड्रायर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मगर शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि इस मशीन की ब्लैड्स पर धीरे धीरे शौचालय के खतरनाक कीटाणुओं का जमाव हो जाता है। फिर यह सीधे आपके हाथों पर चिपक जाते हैं, जब आप अपने हाथ सुखाते हैं।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:-  खाने की प्लेट से जुड़ा हुआ है आपके मोटापे का राज़,…पब्लिक टॉयलेट मे लगी हाथ सुखाने की मशीन सेहत के लिए है हानिकारक

एक ताजा अध्ययन की रिपोर्ट की माने तो कहा गया है कि सार्वजनिक शौचालयों में फ्लश करने के बाद जो घातक बैक्टीरिया निकलते हैं, उन्हें ये हैंड ड्रायर्स अपनी ओर बड़ी आसानी से आकर्षित कर लेते हैं। बाद मे यही मशीन आपके हाथों पर वो जीवाणु छोड़ देती है। यानी हाथ सुखाकर आप कई सारे जानलेवा जीवाणु तोहफे में मशीन से प्राप्त कर रहे होते हैं। हालांकि इसकी बजाए अपने जेब में एक हाथ पोछने के लिए पर्सनल रूमाल रखकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Share this story