Samachar Nama
×

आसमान में आज दिखेगा पिंक मून का हैरतअंगेज नजारा, जाने कब चमक के साथ-साथ दिखेगा ये अजब मून 

आसमान में आज दिखेगा पिंक मून का हैरतअंगेज नजारा, जाने कब चमक के साथ-साथ दिखेगा ये अजब मून

विज्ञानं न्यूज़ डेस्क, पिछले कुछ दिनों से जिस गुलाबी चांद का सभी को इंतजार था वो कुछ देर में आज आसमान में नजर आने वाला है. दिन में दिखाई देने की वजह से आसमान तो गुलाबी नजर नहीं आएगा लेकिन चंद्रमा की झलक जरूर गुलाबी दिखेगी. भारत में इस पिंक मून को सुबह 10 बजकर 7 मिनट के आसपास देखा जा सकता है. आमतौर पर भारत में संत ऋतु की पहली पूर्णिमा को पिंक मून कहते हैं. इस फसह का चांद भी कहते हैं. इसका मतलब है ईस्टर से पहले का चांद. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले एक हफ्ते तक गुलाबी चांद जगह-जगह पर नजर आता रहेगा.

भारत में नजर आने वाला चांद सामान्य से 7 प्रतिशत बड़ा और 15 फीसदी अधिक चमकीला दिखाई देगा. इस दिन चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब आता है. इसलिए इसे सुपर मून भी कहा जाता है. वहीं, उत्तर अमेरिका में इसे पिंक मून कहा जाता है. इसके अलावा दुनियाभर के अलग-अलग देशों में पिंक मून दिखने की इस खगोलीय घटना को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार जानवरों और इंसानों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. ज्योतिषियों की मानें तो पिंक मून की वजह से बीमारियां बढ़ेंगी और नए-नए रोग फैल सकते हैं.

आसमान में आज दिखेगा पिंक मून का हैरतअंगेज नजारा, जाने कब चमक के साथ-साथ दिखेगा ये अजब मून

पिंक मून को लेकर अलग-अलग दावे

कहा यह भी जाता है कि पहले कभी पिंक मून के दौरान ही सुनामी आई थी. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक आधार अभी तक सामने नहीं आया है. वैज्ञानिक इसे एक खगोलीय घटना मानकर चल रहे हैं और उनका कहना है कि वो इसका आनंद उठाना चाहते हैं.

दिखेगा साल का पहला सूर्यग्रहण

बता दें कि खगोलीय घटना के हिसाब से यह साल काफी अहम होने वाला है. वैज्ञानिकों की मानें तो 20 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ये सूर्य ग्रहण वैसा नहीं होगा जैसा आमतौर पर देखने को मिलता है. इस बार सूर्य कुछ विचित्र स्वरूप में नजर आ सकता है.
 

Share this story

Tags