Samachar Nama
×

Holi 2024 इस होली बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल तो ठंडाई चीज केक है बेस्ट ऑप्शन,जाने बनाने का तरीका 

Holi 2024 इस होली बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल तो ठंडाई चीज केक है बेस्ट ऑप्शन,जाने बनाने का तरीका 

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, ठंडाई के बिना तो होली का स्वागत अधूरा लगता है। लेकिन इस बार अगर आप कुछ नयी डिश ट्राई करना चाहती हैं तो शेफ पंकज भदौरिया की बताई ठंडाई चीज केक की रेसिपी को जरूर बनाकर देखें। इसे बनाना आसान है और घऱ में मिलने वाले सामान से ही बनकर तैयार हो जाएगी। तो इस बार मेहमानों को ठंडाई पिलाने की बजाय ठंडाई के फ्लेवर वाला चीज केक बनाकर खिलाएं।

ठंडाई चीज केक बनाने की सामग्री
ठंडाई मसाला आधा कप
200 ग्राम डाइजेस्टिव बिस्किट
50 ग्राम पिघला हुआ बटर
आधा कप चीनी
आधा कप हैंग कर्ड
सौ ग्राम पनीर
दो से तीन बूंद हरा फूड कलर
दो सौ ग्राम व्हिप्ड क्रीम

ठंडाई चीज केक बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले डाइजेस्टिव बिस्कुट को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। 
-फिर इन बिस्कुट को केक के जार में बटर पेपर लगाकर सेट करें। ग्राइंड बिस्कुट के छह इंच की लेयर लगाएं और गिलास की मदद से इसे दबाकर सेट करें और इसे फ्रिज में 15 मिनट के लिए रख दें। 
-सौ ग्राम पनीर, आधा कप हैंग कर्ड, आधा कप चीनी का पाउडर, आधा कप ठंडाई मसाला, थोड़ी सी क्रीम, गुलाब जल डालकर मिक्सर में चलाएं।
-अब तैयार मिक्सचर में हरा फूड कलर की एक से दो बूंद डालकर मिक्स करें। 
-साथ में 4 कप व्हिप्ड क्रीम मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
-फ्रिज से टिन में सेट डाइजेस्टिव बिस्कुट के ऊपर इस मिक्सचर को रखकर थपथपाएं। जिससे सारा क्रीम सेट हो जाए। 
-अब इसे सात से आठ घंटे के लिए फ्रीजर में रखकर सेट कर लें। 
-जब सेट हो जाए तो निकालकर खाने के लिए सर्व करें।

Share this story

Tags