गर्मियों से पाना हैं छुटकारा तो अब ट्राई करें ठंडी-ठंडी तरबूज पॉप्सिकल्स, फॉलों करे आसान रेसिपी
गर्मियों में तरबूज खाना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा भरपूर होती है. ऐसे में आप इन्हें तरबूज पॉप्सिकल्स बना सकते.........
रेसिपी न्यूज़ डेस्क !!! गर्मियों में तरबूज खाना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा भरपूर होती है. ऐसे में आप इन्हें तरबूज पॉप्सिकल्स बना सकते हैं. गर्मी के मौसम में यह हर किसी को पसंद होता है. आइए आज हम आपको घर पर ठंडे तरबूज पॉप्सिकल्स बनाना सिखाते हैं।
तरबूज़ का लाल भाग- 2 कप
चीनी- 4 चम्मच
नींबू का रस- 1/2
1. सबसे पहले तरबूज के सारे बीज निकाल दें, फिर मिक्सर में तरबूज, चीनी और नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
2. पूरे मिश्रण को दोबारा पॉप्सिकल मोल्ड में डालें।
3. अब इस सांचे को 8 से 10 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
4. 8 से 10 घंटे बाद इस हेल्दी पॉप्सिकल को बाहर निकालें और बच्चों को परोसें।