'क्या इतना गिर चुका संसद का स्तर...' डिप्टी चेयरमैन को खरगे की चिट्ठी से मचा सियासी भूचाल, इस बात को लेकर जताई नाराजगी
संसद के मानसून सत्र का आज 10वाँ दिन है और दोनों सदनों में लगातार हंगामा जारी है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखकर उन पर सदन में विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए CISF का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे का पत्र शेयर किया है और आरोप लगाया है कि राज्यसभा के सभापति के अचानक इस्तीफे के बाद, सदन में CISF के जवान तैनात हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में क्या लिखा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा, 'माननीय उपसभापति जी, मैं राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों की ओर से आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। जिस तरह से CISF के जवानों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है, उससे हम हैरान और स्तब्ध हैं, जबकि सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हमने यह कल और आज भी देखा। क्या हमारी संसद का स्तर इस हद तक गिर गया है? यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।' हमें उम्मीद है कि भविष्य में जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएँगे, तब CISF के जवान सदन के वेल में नहीं आएँगे। सादर।
खड़गे के पत्र पर जयराम रमेश ने क्या कहा?
जयराम रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पत्र अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और CISF जवानों पर राज्यसभा पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, "राज्यसभा के सभापति के अचानक और अभूतपूर्व इस्तीफे के बाद, अब हम राज्यसभा सदन पर CISF जवानों का कब्ज़ा देख रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है।"

