‘अल्लाह ने चाहा तो आप ही....' युवक की दुआ पर सपा चीफ अखिलेश यादव का पलटवार, बोले - 'डायलॉगबाज़ी मत...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार, 9 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग हंस पड़े। एक शख्स ने कहा, 'अल्लाह ने चाहा तो 2029 में आप पीएम बनेंगे...' इस पर अखिलेश ने कहा कि रील की तरह डायलॉग मत बोलिए। अब हम उन्हें नहीं बुलाएँगे। कुछ लोग मशहूर होने भी आ रहे हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ लोग मशहूर होने भी आ रहे हैं। एक दिन बात हुई। बाद में उनके घर पुलिस भेज दी गई। अगर पुलिस घर आ गई तो क्या नहीं बदलेगा... कैसे नहीं बदलेगा। अगर अफसर भेज दिए गए तो बात बन जाएगी कि आप अच्छे हैं, ये लोग बुरे हैं।
पौधारोपण अभियान पर भी बोले अखिलेश
अखिलेश ने इशारों में दो घटनाओं का जिक्र किया। हाल ही में एक युवक अखिलेश के पास पहुँचा और रोते हुए बताया कि पुलिस उसे परेशान कर रही है और उसके पिता से 20,000 रुपये ले गई है। युवक ने सपा प्रमुख को बताया था कि उसने कन्नौज सांसद के सम्मान में फेसबुक पर लिखा था, जिसके बाद से उसे परेशानी होने लगी। उधर, जब मामला चर्चा में आया तो युवक के पिता ने कहा कि पुलिस ने कोई पैसा नहीं लिया।
इसके अलावा, एक अधिकारी भेजने की बात करते हुए सपा प्रमुख ने पंखुड़ी के गोरखपुर में दाखिले को लेकर हुई राजनीति का भी ज़िक्र किया। इसके अलावा, अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आने पर यश भारती सम्मान और अर्जुन पुरस्कार फिर से शुरू किए जाएँगे। इस सरकार ने यश भारती के साथ-साथ सम्मान राशि भी लोगों से छीन ली।एक पेड़ माँ के नाम से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह सब सिर्फ़ एक इवेंट है। सरकार के पास इसे लेकर कोई रणनीति नहीं है।

