Kangana Ranaut vs BMC: कंगना रनौत के आफिस पर BMC ने शुरू की तोड़फोड़, कोर्ट पहुंची अभिनेत्री
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने अभिनेत्री के मुंबई स्थित आफिस की पर तोड़फोड़ शुरू कर दी है। जी हां कंगना रनौत के आफिस पर बीएमसी का जेसीबी चल चुकी है। जो आप यहां इन तस्वीरों में देख सकते है। कंगना रनौत इस वक्त अभी रास्ते में ही और वो कुछ समय बाद मुंबई पहुंचेंगी। लेकिन इससे पहले बीएमसी ने अभिनेत्री के आफिस की पर जेसीबी चला दी है। बीएमसी (BMC) के कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Babur and his army #deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत के इस आफिस का निमार्ण 48 करोड़ में किया गया था लेकिन अब इस पर बीएमसी ने बीते दिन अचानक से नोटिस चिपका दिया था। जिसमे अवैध निमार्ण बताया गया था।
Pakistan…. #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इस नोटिस के लगने के बाद अभिनेत्री ने बीएमसी से 7 दिनों का समय मांगा था लेकिन बीएमसी समय देने के लिए तैयार नहीं थी।
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like #DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
जिसकी वजह से अब आज बीएमसी ने अभिनेत्री का आफिस तोड़ दिया गया है। इसी बीच BMC की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। जिस पर आज ही दोपहर 12.40 बजे सुनवाई होनी है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि बीएमसी ने उनके आफिस को तोड़ना शुरू कर दिया है।
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना के मुंबई की तुलना पोक से किए जाने के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने अभिनेत्री को मुंबई ना आने की सलाह दी। हालांकि कंगना ने कहा कि वो 9 सितंबर यानी आज मुंबई आ रही है किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। कंगना रनौत आज दोपहर बाद मुंबई पहुंच जाएंगी।
SSR Death Case: भायखला जेल में ही रिया चक्रवर्ती के बीतेंगे 14 दिन, अब हो सकती हैं सख्ती से पूछताछ
surekha sikri hospitalised: ब्रेन स्ट्रोक की वजह से आईसीयू में भर्ती हुई सुरेखा सिकरी