जन्मदिन विशेष हेमा मालिनी : कुंडली में चंद्र ग्रह के कारण बनी ‘ड्रीम गर्ल’
जयपुर। बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं। हेमा मालिनी ने अपना फिल्मी करियर ‘सपनों का सौदागर’ फिल्म से शुरु किया। इन्होंने बॉलीवुड को चालीस साल दिये जिसमें इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसके साथ ही 1981 में अभिनेता धर्मेंद्र से शादी कर ली। इन्होने चालीस साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 2000 में इन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आज इस लेख मे हम इनकी कुंड़ली का विश्लेषण कर रहे हैं।

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अमानकुडी तमिलनाडु में हुआ। इनका जन्म तुला लग्न और मीन राशि में हुआ। हेमा को कला का तोहफा जन्मजात मिलता हैं। लग्न में बुध-केतु स्वराशि है इसके साथ ही गुरु-मंगल के कारण इनको करियर में सफलता मिली। इसके साथ ही ये आदर्शवाद, स्पष्टवादिता, के साथ ही लोगों से जुड़ने वाली है। इसके साथ ही ये अपने काम के लिए ईमानदार और मेहनती हैं।

अपनी कुंडली के इन ग्रहों के कारण इन्होंने राजनीति में पदार्पण किया इसके साथ ही ये अपने काम के प्रति पूर्ण रुप से समर्पित है। इस समय इन की कुंड़ली में सूर्य की महादशा चल रही हैं। इनकी कुंड़ली में राहु राजनीति का ग्रह है, जो कुंड़ली के दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डाल रहा है। इनकी कुंड़ली में कर्क लग्न में चन्द्रमा प्रधान होने से ये आकर्षक व्यक्तित्व की स्वामिनी है।

इनकी कुंड़ली में पंचम भाव का स्वामी मंगल होने से फिल्म जगत में इनका आकर्षण बरकरार रहा। इनरी कुंड़ली में कला का कारक शुक्र जब अग्नि तत्व के साथ है तो जिसके कारण ऐसा व्यक्ति सुन्दर होता है। हेमा का जन्म मीन राशि शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में हुआ है। इसके साथ ही कुंड़ली में शनि की उच्च दृष्टि के साथ चतुर्थ भाव पर लग्न होने से राजनीति में हेमा का प्रभाव बरकारार रहेगा। इसके साथ ही इनकी कुंड़ली में मंगल स्वराशि का पंचम है जो राजयोग का कारक ग्रह माना जाता है।

