Samachar Nama
×

यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहन

अगर इस कोरोना काल में देश के लोगों की जिस अभिनेता ने सबसे ज्यादा मदद की है उसमे सबसे पहले नाम अभिनेता सोनू सूद का आता है। सोनू सूद ने अलग अलग तरह से लोगों की लगातार मदद करते आ रहे है। अप्रैल के महीने से शुरू हुआ ये सिलसिल अब तक जारी है। सोनू
यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहन

अगर इस कोरोना काल में देश के लोगों की जिस अभिनेता ने सबसे ज्यादा मदद की है उसमे सबसे पहले नाम अभिनेता सोनू सूद का आता है। सोनू सूद ने अलग अलग तरह से लोगों की लगातार मदद करते आ रहे है। अप्रैल के महीने से शुरू हुआ ये सिलसिल अब तक जारी है। सोनू सूद ने ना जाने कितने प्रवासी मजदूरों और लोगों को अपने अपने घर और गांव पहुंचाने का काम किया है ये शब्दों में बता पाना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा सोनू सूद ने विदेश से भी लोगों को भारत लाने का काम किया है। यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहनआज देश का ऐसा शायद ही कोई राज्य होगा जहां पर सोनू सूद ने लोगों को ना भेजा हो। अब हाल ही में सोनू सूद को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने टैग करते हुए अभिनेता से गाड़ी मांगी और बताया कि उसे राजस्थान जाना है। अपनी पत्नी के दादा दादी से मिलने और उस यूजर ने कहा कि उसे खुद ही गाड़ी चलाकर जाना है। तो अभिनेता सोनू सूद समझ गए कि वो मजाक कर रहा है।यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहन

अभिनेता ने लिखा कि, अरे खुद क्यों ड्राइव करना है, मैं छोड़ देता हूं ना। मुझे बता दीजिएगा कि आपको कौन सी गाड़ी पसंद आएगी और क्या एसी टेम्परेचर आपके लिए ठीक रहेगा। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद से लोगों सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे है। एक यूजर ने एक बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, बाढ़ की वजह से इसका घर खत्म हो गया किताबें भीग गई। वो अपनी किताब को देखकर रो रही है।यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहन इसको देखकर एक बार​ फिर से सोनू सूद का दिल पिघल गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, आसूं पोछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी और घर भी। अभिनेता के इस काम की तारीफ हो रही है। वैसे आज अभिनेता सोनू सूद जो काम कर रहे और पिछले कई दिनों से करते आ रहे है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी, बाढ़ से पीड़ित लकड़ी के लिए अभिनेता ने कहा, आसूं पोछ ले बहन

शबाना आजमी की फिल्म ‘मी रक्सम’ के ट्रेलर को देखते ही इस नेता ने देखते ही दी बधाई

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी मार्कशीट, साइंस और मैथ्स में मिले इतने नंबर

सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स के साथ हो रहा दुर्व्यवहार

Share this story