Varun Natasha Wedding: इसी साल 24 तारीख को नताशा से शादी करेंगे वरूण धवन, ऐसी चल रही तैयारियां
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरूण धवन की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है। पिछले साल खबरें सामने आ रही थी कि अभिनेता वरूण धवन नताशा दलाला के साथ साल 2020 के मई में शादी करने वाले है। लेकिन कोरोना वायरस का कहर जब देशभर के लोगों पर पड़ा तो उन्होंने अपनी शादी को कैसिंह कर दिया। इसके बाद से खबरों में कहा जाने लगा कि अभिनेता अगले साल यानी 2021 के शुरूआती महीनो में नताशा दलाल के साथ शादी करने वाले है। अब आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि वरूण धवन इसी 24 जनवरी को शादी करने जा रहे है।
जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। वरूण धवन की शादी अलीबाग में होने वाली है जिसमे कुल 200 मेहमानों के शामिल होने की खबरें है। वरूण धवन और नताशा दलाल अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के बीच इस महीने के आखिर तक गुपचुप तरह से शादी कर सकते हैं।
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, वरुण और नताशा इस महीने शादी करेंगे, जो पांच दिन चलेगी। शादी की रस्मे पांच दिनों तक चलने वाली है। ये रस्मे 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चलने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के चलते उनकी शादी में देर हुई है, लेकिन अब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा अलीबाग के 5 सितारा होटल को भी बुक कर लिया है। शादी की रस्में होगी है। वरूण धवन और नताशा दलाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से से होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरूण धवन और नताशा दलाल एक दूसरे को आज से नहीं बल्कि स्कूल के समय से जानते है।
इसके बाद से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और अब शादी करने वाले है। पिछले साल करवाचौथ पर नताशा ने भी वरूण के लिए व्रत रखा था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया था जिसमे नताशा वरूण की मां और बाकी बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ करवा चौथ की पूजा करते हुए नजर आई थी।
जल्द ही ऑफ एयर होने वाला टीवी का फेमस शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप

