Samachar Nama
×

Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरूण धवन की शादी को लेकर पिछले काफी समय से अलग अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि अभिनेता वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में
Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरूण धवन की शादी को लेकर पिछले काफी समय से अलग अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि अभिनेता वरूण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में कहा जा रहा है कि वरूण धवन और नताशा दलाल की शादी इसी 24 जनवरी को होने वाली है। इन दोनों शादी की रस्मे 22 जनवरी से शुरू होने वाली है। शादी में सिर्फ 200 लोगों ही शामिल होंगे।Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाई जिसमे परिवार के लोग और खास दोस्तों के ही शामिल होने की खबरें सामने आई है। वरूण धवन नताशा की शादी पंजाबी रिति रिवाज में होने वाली है। हालांकि अब एक खबर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि वरूण धवन के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि उनको ई इनवाइट मिल चुका है। Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाईसाथ अभिनेता के रिश्तेदार खुश है कि ये फाइनली होने जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अलीबाग में स्पॅाट होते नजर आएंगे। डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे यानी अभिनेता वरूण धवन की शादी काफी धमाकेदार होने वाली है। Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाईजिसके लिए इस वक्त धवन परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है। कुछ समय पहले डायरेक्टर डेविड धवन से वरूण की शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दियां वहीं वरूण के अंकल अनिल धवन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि, वाह मैं सरप्राइज्ड हूं।Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाई दोनों इस महीने शादी कर रहे है और हमें पता ही नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि क्या वह हमे आखिरी वक्त में इनवाइट करेंगे? इतना सीक्रेट रख रहे हैं क्या? अब इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इसके बारे में आने वाले समय में पता ही चल जाएगा।Varun-Natasha wedding: 24 जनवरी को वरूण और नताशा की हो रही शादी, अभिनेता के अंकल अनिल ने बताई सच्चाई

जल्द ही ऑफ एयर होने वाला टीवी का फेमस शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान होते ही लेखक ने लगाया चोरी का आरोप

Naira: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की रीएंट्री से सातवें आसमान पर पहुंचे फैंस, ट्रेंड हुआ #NairaIsBack

Share this story