Boxing Day Test के लिए इस दिग्गज ने Ajinkya Rahane को दिया सीक्रेट मैसेज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरा का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर टीम की वापसी कराने की जिम्मेदारी रहने वाली है।
AUS VS IND: दूसरे टेस्ट से पहले सोमवार को अभ्यास नहीं कर पाई टीम इंडिया, सामने आया कारण
हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे को कई बड़े सुझाव मिल रहे हैं। दिग्गज वसीम जाफर ने भी अजिंक्य रहाणे को सीक्रेट मैसेज दिया है। दिग्गज वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे के लिए एक कूट संदेश ट्वीट किया है और दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल को चुनने का सुझाव दिया है । जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रिय अजिंक्य रहाणे यहां आपके लिए एक छिपा हुआ संदेश है।
Sachin Tendulkar पर टूटा दुखों का पहाड़, Coronavirus ने ली करीब दोस्त की जान
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए शुभकामना । इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स से कहा कि आप लोग भी मैसेज डिकोड कर सकते हैं। इस मैसेज में जो छिपा हुआ संदेश है कि पिक गिल एंड राहुल ( शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में शामिल करो।
आखिर क्यों दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी नहीं करना चाहते Quinton De Kock, सामने आई वजह
वसीम जाफर ने जो वाक्य लिखा है, उसके पहले अक्षर को जोड़कर यह संदेश पूरा हुआ है।गौरतलब है कि वसीम जाफर ही नहीं और भी कई भारतीय दिग्गज केएल राहुल और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दे चुके हैं।ऐसे में अब यह देखना काफी अहम रहने वाला है कि अजिंक्य रहाणे इस बारे में क्या फैसला लेते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा।
Dear @ajinkyarahane88, here's a (hidden) message for you. Good luck for Boxing Day!
People
In
Cricket
Know
Grief
In
Life
Lingers
Aplenty
Never
Dabble
Rise
And
Handcraft
Unique
LegacyPS: you guys are open to have a go and decode the msg too
#INDvsAUS #AUSvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 21, 2020


