Babar Azam की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, जानिए क्या कहा
जयपुर स्पोर्ट्सडेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा,क्योंकि कप्तान बाबर आजम चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। बाबर आजम को अभ्यास मैच में अंगूठे में चोट लग गई जिसकी वजह से वह तीन मैचों की टी 20सीरीज से बाहर हो गए। बाबर आजम अब आने वाले दो हफ्तों के लिए आराम करेंगे, जिसके बाद वह रिहैब कर टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करना चाहेंगे।
AUS vs IND : भारत-ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड टेस्ट मैच को लेकर आई बुरी ख़बर, फैंस होंगे नाखुश
वैसे इन सब बातों के बीच रमीज राजा ने बाबर आजम की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद पूरी टीम को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ा । इतने दिन बाद जब पाकिस्तान की टीम को अभ्यास करने का मौका मिला तो वहां पर बाबर आजम के अंगूठे में चोट लग गई।
AUS vs IND : अपनी पैटरनिटी लीव पर Virat Kohli ने दिया जवाब, कही बड़ी बात
इसी वजह से रमीज राजा ने बाबर आजम को चोट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को दोषी करार दिया। उन्होंने कहा कि , क्वींसलैंड की पिच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभ्यास स्तर की नहीं है। विश्व के दूसरे नंबर के बेस्ट टी 20 बल्लेबाज को थ्रो डाउन करते हुए चोट लग जाती है ।
रमीज राजा ने साथ ही कहा कि अभ्यास न करने की वजह से बाबर आजम अब पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकेंगे और इसके पीछे का कारण न्यूजीलैंड की खराब पिच है जिसकी वजह से पाकिस्तान को इतना बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम अहम खिलाड़ी हैं और इसलिए उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी।
Aus vs Ind 1st Test : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI


