Teachers Day 2020: टीचर्स डे पर जरूर देखें बॉलीवुड की ये मशहूर फिल्में
कल यानी 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को देशभर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने टीचर्स डे पर तो नहीं लेकिन कई ऐसी फिल्मों का निमार्ण जरूर किया है जिसमे टीचर का शानदार किरदार देखने को मिला है। आज हम आपको बॉलीवुड उन्ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप चाहे तो देख सकते है। इस लिस्ट में कई शानदार फिल्म शामिल है।
3 इडियट्स
हर स्टूडेंट को आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन की फिल्म 3 इडियट्स जरूर पसंद आती है। इसकी कहानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तीन लड़को की है। जिसमे ये दिखाया जाता है कि रट्ट मारने से कुछ नहीं होता है इसके लिए चीजों को समझना जरूरी है। फिल्म की कहानी और किरदार को इतनी शानदार तरीके से पेश किया गया है ये फिल्म किसी को भी बोर नहीं करती है।
जागृति (1954)
साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म जागृति एक शानदार फिल्म है। इसकी कहानी एक ऐसे लड़के अजय की होती है जो अमीर और काफी शैतान होता है। उसकी शैतानी से तंग आकर उसके दादा उसका एडमिशन बोडिंग स्कूल में करवा देते है। जहां पर वो अपने टीचर से काफी कुछ सीखता और बदल जाता है।
ब्लैक
फिल्म ब्लैक एक शानदार फिल्म है जिसकी कहानी में एक मूक बधिर लड़की की होती है जो देख भी नहीं सकती हैं वो इसमे स्टूडेंट के रोल में रानी मुखर्जी और टीचर के रोल में अभिनेता अमिताभ बच्चन नजर आते है। रानी और अमिताभ का किरदार फिल्म में काफी शानदार है।
मैं हूं ना
मैं हूं ना एक शानदार फिल्म है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में शाहरूख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव नजर आते है। जिसमे सुष्मिता सेन का टीचर का किरदार काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो जरूर देखें।
कुछ कुछ होता है
करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता हैै भी बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में आती है। जिसमे अनुपम खेर एक टीचर के रोल में आते है। इस फिल्म में आपको टीचर और स्टूडेंड का रिलेशन से लेकर रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा।
Bollywood Celebs slams kangana: कंगना के POK बयान पर भड़का बॉलीवुड, मुंबई के सपोर्ट में सेलेब्स