World Test Championship की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, जानिए क्या है कारण
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।दरअसल टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है जबकि भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी हैं ।
बता दें कि टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से सूफड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। वहीं उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी भी मजबूत की है। वेस्टइंडीज पर लगातार दो जीत से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चार सीरीज में 300 अंक हो गए हैं।
अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को भी आगामी सीरीज में 2-0 से मात देती है तो वह इस साल का अंत 420 अंकों के साथ करेगी।ऐसे में फिर भारतीय टीम को आखिरी 8 टेस्ट में पांच जीत की जरूरत होगी ताकि न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना सके। बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत के अभी चार सीरीज में 360 अंक हैं।
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में हुआ एक और बदलाव, इस ऑलराउंडर को मिली जगह
भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम छह टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसके 720 अंक होते हैं। भारत को न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने के लिए 504 अंक का आंकड़ा पार करना होगा।भारत को अब प्रत्येक जीत से 30 अंक और मुकाबला ड्रॉ होने पर 10 अंक मिलेंगे।
Aus vs Ind:आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे Rohit Sharma, जानिए डे -नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं
गौरतलब हो कि कोरोना के चलते सीरीज रद्द होने के बाद आईसीसी ने क्वालीफिकेशन का तारीका बदला है और अंक के बजाय अंक के प्रतिशत पर ध्यान दिया । उदाहरण के तौर पर अगर न्यूजीलैंड आगामी दो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को मात देती है तो उसे 84 प्रतिशत अंक प्रति सीरीज मिलेंगे।

